सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव बीजेपी पर सपा सरकार में शुरू हुए प्रोजेक्ट का दोबारा उद्घाटन व शिलान्यास कर भगवा रंग चढ़ाने का आरोप लगा रहे हैं।
लखनऊ। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे को लेकर सपा और बीजेपी के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है।पार्टी कायार्लय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए अखिलेश ने कहा, “भाजपा सरकार ने एक्सप्रेस-वे के लिए तय मानकों को कम करके दाम कम बताने का धोखा जनता को दिया है।”शनिवार को राजधानी स्थित सपा मुख्यालय में कास्ट कटिंग के मुद्दे पर अखिलेश यादव ने जमकर हमला बोला। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का जो खाका समाजवादी सरकार ने तय किया था, उसमें बनारस, अयोध्या और गोरखपुर को भी जोड़ा जाना था। प्रदेश के मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र को ही काट दिया और उन्हें पता भी नहीं चला। गौरतलब है कि शुक्रवार को औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने दावा किया था कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की लागत को कम करके 1515 करोड़ रुपए बचाए हैं। साथ ही सपा सरकार पर भ्रष्टाचार करने के लिए टेंडर में जल्दबाजी करने का आरोप भी लगाया था। सपा और भाजपा के बीच प्रदेश के कई प्रोजेक्ट्स को लेकर श्रेय लेने की होड़ दिन पर दिन तेज होती जा रही है। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव बीजेपी पर सपा सरकार में शुरू हुए प्रोजेक्ट का दोबारा उद्घाटन व शिलान्यास कर भगवा रंग चढ़ाने का आरोप लगा रहे हैं।उन्होंने कहा कि केंद्र की बीजेपी सरकार के चार साल और राज्य में योगी सरकार के एक साल में एक भी ऐसा काम नहीं हुआ जिसका श्रेय बीजेपी को जाता हो।हमने सबसे कम समय में आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे बनाकर दिखाया। ये उदाहारण है कि कैसे कम समय में जमीन ली जा सकती है और कैसे कम समय बनाया जाता है। बीजेपी सरकार समाजवादी सरकार के कामों को अपना बताकर जनता को गुमराह करने का काम कर रही है।कांग्रेस से गठबंधन को लेकर अखिलेश ने कहा, ‘हम दोस्ती नहीं तोड़ते हैं हम तो सामाजिक सदभाव और सामाजिक न्याय के लिए काम करते हैं और करते रहेंगे।’