लखनऊ में 60 हजार करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्‍यास करेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज लखनऊ दौरे का दूसरा दिन है।

लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दौरे के दूसरे दिन आज यानी रविवार को लखनऊ में 60 हजार करोड़ रुपये की 81 परियोजनाओं का शिलान्‍यास करेंगे। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी के साथ के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और गृहमंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहेंगे।इस कार्यक्रम में करीब 75 बड़े उद्योगपति भी हिस्‍सा लेंगे।प्रधानमंत्री यहां राज्य के लोगों को शहरी विकास और बुनियादी ढांचे से जुड़ी कई सौगातें दी।मोदी ने यहां ट्रांसफॉर्मिंग अर्बन लैंडस्केप योजना की तीसरी वर्षगांठ के मौके पर आयोजित कार्यक्रम को भी किया।स्मार्ट सिटी, अमृत और प्रधानमंत्री आवास योजना को शुरू हुए तीन साल पूरे हो चुके हैं।इन योजनाओं की तीसरी वर्षगांठ पर लखनऊ में एक बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रधानमंत्री ने यहां विभिन्न राज्यों के स्थानिय निकायों और नगर निगम की परियोजनाओं का अवलोकन किया।इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के ज्यूपिटर हॉल में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बहुत जल्द ही स्मार्ट सिटी मिशन के तहत यूपी के लखनऊ, आगरा, इलाबाद, मथुरा जैसे शहरों को आधुनिक सुविधाओं से जोड़ा जाएगा।उज्ज्वला योजना के तहत उनमें रसोई गैस कनेक्शन है और सौभाग्य योजना के तहत उनमें एलईडी बल्ब भी लगे हैं।आवास योजना के तहत माता-बहनों के नाम पर मकान दिए जा रहे हैं।केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि नए भारत का जो सपना प्रधानमंत्री ने देखा था, वह पूरा होने जा रहा है।देश की अर्थव्यवस्था की दुनियाभर में तारीफ हो रही है।केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास राज्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने शहरीकरण को एक चुनौती नहीं बल्कि एक सुनहरा मौका मानकर इसको सही दिशा देने का काम किया है।भारत में 2022 तक शहरों में 1 करोड़ घर बनाने हैं, लेकिन जिस तेजी से काम चल रहा है, उससे यह योजना 2019 में ही पूरी हो जाएगी।

Related posts