पीएम बनते ही आईएमएफ से 12 अरब डॉलर का बेलआउट पैकेज मांगेंगे इमरान खान

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने से पहले इमरान खान देश के इतिहास में सबसे बड़े बेलआउट पैकेज के लिए अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष का दरवाजा खटखटाने को तैयार है। यूके के द टाइम्स के मुताबिक, इमरान खान फिलहाल देश की अर्थव्यवस्था को स्थिर करने में जुटे हुए हैं। लेकिन अमेरिका ने इस बेलआउट पैकेज को लेकर चेतावनी दी है।खबर के मुताबिक, इमरान के पीएम बनते ही पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष से 12 अरब डॉलर यानी लगभग 825 अरब रुपये का बेलआउट पैकेज मांगेगा। खान 11 अगस्त को शपथ ले सकते हैं। खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ25 जुलाई को हुए संसदीय चुनावों में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। खाव को बहुमत के आंकड़े तक पहुंचने के लिए 136 सांसदों का साथ चाहिए लेकिन उनकी पार्टी के पास 115 सीटें ही हैं। उन्हें निर्दलीयों और छोटी पार्टियों के साथ गठबंधन करना होगा। अगर पाकिस्तान सरकार आईएमएफ के पास जाती है तो यह उसका अभी तक का 13वां बेलआउट पैकेज होगा। यूएस इंस्टिट्यूट ऑफ पीस के सेहर तारीक कहते हैं, निर्यात मंदा है, कर्ज बढ़ता जा रहा है, संकेत बेहद खराब हैं। हालांकि पाकिस्तान के पास चीन से कर्ज लेने का भी एक विकल्प मौजूद है। दूसरी तरफ, ट्रंप प्रशासन ने अंतररराष्ट्रीय मुद्रा कोष को पाकिस्तान को संभावित बेलआउट पैकेज को लेकर चेताया है। अमेरिकी विदेश मंत्री ने सीएनबीसी को एक इंटरव्यू में कहा, गलती न करें, आईएमएफ क्या कर रहा है हम उसपर नजर बनाए हुए हैं। हालांकि, आईएमएफ का कहना है कि उसे पाकिस्तान की तरफ से अभी तक कोई निवेदन नहीं मिला है। पाकिस्तान को अगले कुछ महीनों के अंदर 3 अरब डॉलर की जरूरत होगी ताकि वह चीन और वर्ल्ड बैंक का लोन चुका सके।

Related posts