पाक ने बदला नीलम नदी का बहाव
मुजफ्फराबाद। पाकिस्तान ने अब अपने कब्जे वाले कश्मीर में लोगों के खिलाफ जलयुद्ध छेड़ दिया है। एक विडियो में यह देखा गया है कि पाकिस्तान ने नीलम नदी के पानी को पंजाब की तरफ मोड़ दिया है जो उसके अधिकार वाले कश्मीर के लोगों के लिए लाइफ लाइन है।पाकिस्तान एक विस्तृत योजना के जरिए मुजफ्फराबाद के लोगों को नीलम नदी के पानी से वंचित कर रहा है। अब नीलम नदी का पानी पंजाब प्रांत में मोड़ा जा रहा है, जिसकी वजह से मॉनसून के बाद भी नदी सूख रही है। वहीं, पंजाब प्रांत पाकिस्तान का पसंदीदा बना हुआ है। पाकिस्तान के इस कदम के खिलाफ पूरे मुजफ्फराबाद में प्रदर्शन हो रहे हैं। लोगों का कहना है कि पंजाब को पानी देकर पाकिस्तान पीओके के लोगों के खिलाफ जलयुद्ध छेड़ रहा है। मुजफ्फराबाद से गुजरने वाली नदी अब सीवेज अपशिष्ट और गंध से भरी जल निकासी के रूप में दिखाई देती है क्योंकि पहाड़ों से पानी पंजाब प्रांत की ओर ले जाया गया है। मुजफ्फराबाद के निवासी ने बताया, दुनिया के सामने पाकिस्तान की असलियत लाने के लिए आंदोलन शुरू करना अब जरूरी हो गया है। पाकिस्तान और पीओके के शासकों को यह जानना होगा कि पानी के बहाव को बदलने और नीलम झेलम हाइड्रोपावर प्रॉजेक्ट से प्रदूषण बढ़ रहा है, इससे बीमारियां बढ़ेंगी। एक अन्य निवासी ने कहा, लोगों को बीमारियों से बचाने के लिए सरकार को राहत पैकेज ऐलान करना चाहिए। शख्स ने आगे कहा, नीलम झलम हाइड्रोपावर प्रॉजेक्ट से उत्पादित बिजली से पाकिस्तान के लोगों को सारे फायदे मिलेंगे। हम पाकिस्तान की सरकार से पूछना चाहते हैं कि इस प्रॉजेक्ट से वह जो 50 अरब रुपये कमाने वाली है उससे हमें क्या मिलेगा? हमें मुफ्त बिजली मुहैया कराने की बजाय वे हमसे चार गुना ज्यादा बिल वसूलते हैं। हम मुजफ्फराबाद और सारे पीओके के लिए मुफ्त बिजली की मांग करते हैं।