8 नवंबर को काले दिवस के रूप में मनायेगी कांग्रेस

जयपुर। कांग्रेस आगामी 8 नवम्बर को भाजपा सरकार के नोटबंदी के फैसले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर इस दिन को काले दिवस के रूप में मनायेगी। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा कि गत वर्ष 8 नवम्बर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नोटबंदी की घोषणा करते हुए दावा किया था कि नोटबंदी से कालेधन, आतंकवाद में काम आने वाली मुद्रा व नकली नोटों पर अंकुश लगेगा। लेकिन नोटबंदी की घोषणा हुए एक वर्ष पूरा होने वाला है और सरकार के दावों पर नोटबंदी का कोई असर सामने नहीं आया है। पायलट ने एक बयान में दावा किया कि नोटबंदी के कारण 100 से ज्यादा लोगों की जाने बैंकों एवं एटीएम की कतार में भूखे प्यासे खड़े रहने के कारण चली गई और देश के लघु एवं मध्यम उद्योगों पर विपरीत प्रभाव पडने से काम धंधे बंद हो गये और लोग बेरोजगार हो गये। उन्होंने कहा कि नोटबंदी ने भारत की अर्थव्यवस्था को बुरी तरह से प्रभावित किया है और देश की विकास दर दो प्रतिशत तक गिर गई है। पायलट ने कहा कि आगामी 8 नवम्बर को पूरे प्रदेश में जिला मुख्यालायों पर विरोध-प्रदर्शन कर काला दिवस मनाया जाएगा। कांग्रेसजन इस दिन जिला मुख्यालयों पर काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन कर धरना देंगे और संभाग मुख्यालय पर कैण्डल मार्च निकाल कर विरोध दर्ज करवायेंगे।

Related posts

Leave a Comment