उत्तरी जापान में 5.4 तीव्रता से भूकंप के झटके, नहीं हुआ कोई बड़ा नुकसान

जापान के उत्तरी होक्कादो द्वीप में भूकंप का झटका महसूस किया गया। इस क्षेत्र में पिछले महीने भी विनाशकारी भूकंप आया था।
जापान की मौसम एजेंसी ने बताया कि शुक्रवार की सुबह आए भूकंप की तीव्रता 5.3 थी और इसका केंद्र अत्सुमा के निकट दक्षिणी होक्कादो में था। इस घटना में किसी के भी हताहत होने या किसी प्रकार की क्षति की खबर नहीं है।अत्सुमा के निवासियों समेत अन्य प्रभावित जगहों के लोगों में दहशत है। अत्सुमा में एक महीना पहले 6.7 की तीव्रता वाला भूकंप का झटका आया था। भूकंप और फिर बारिश और भूस्खलन से काफी नुकसान हुआ था। इन घटनाओं में 40 से अधिक लोगों की मौत हुई थी। एनएचके टेलीविजन चैनल के फुटेज में आपातकालीन भूकंप की घंटी बजने पर अत्सुमा टाउन हॉल के कर्मचारियों को खड़ा होकर टेलीविजन मॉनिटर को देखते हुए पाया गया।बता दें कि पिछले कुछ वक्त से जापान एक के बाद एक कई प्राकृतिक आपदाओं को झेल रहा है। पिछले महीने 25 सालों को सबसे शक्तिशाली जेबी तूफान ने काफी तबाही मचाई और उसके बाद त्रामी तूफान से भी जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment