राजधानी में प्रदूषण के चलते स्थिति गंभीर

नयी दिल्ली। राजधानी दिल्ली में आज सुबह मौसम सुहावना रहा और न्यूनतम तापमान 16़ 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सीजन के सामान्य तापमान से एक डिग्री अधिक है लेकिन इन दिनों प्रदूषण के चलते आबो हवा बेहद निम्न स्तर तक पहुुंच गई है।मौसम विभाग के अनुसार दिन में आसमान साफ रहेगा और अधिकतम तापमान 31 डिग्री के आसपास रहने का अनुमान है। सुबह साढ़े दस बजे आर्द्र्रता का स्तर 88 प्रतिशत दर्ज किया गया । सोमवार को अधिकतम तापमान 31़ 1 डिग्री दर्ज किया गया था जो इस मौसम के लिहाज से सामान्य है। पिछले कुुछ दिनों से दिल्ली में जहरीले धुएं की चादर लगातार फैलती जा रही है और इसकी वजह से हवा की गुणवत्ता लगातार बदतर होती जा रही है। मंगलवार को दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक बहुत ही गंभीर रहा है और प्रदूषक तत्वों पीएम 2.5 का स्तर 288 और पीएम 10 का स्तर 280 पर है। ये दोनों ही आंकड़े गंभीर श्रेणी में आते हैं।दिल्ली से सटा उत्तर प्रदेश का गाजियाबाद जिला देश का सबसे प्रदूषित स्थान है और राजधानी दिल्ली में रोहिणी सबसे प्रदूषित आबो हवा वाला क्षेत्र बन गया है। इस बीच केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने चेतावनी दी है कि अभी दिल्ली के प्रदूषण में कोई सुधार नहीं होगा और दिवाली तक स्थिति और बिगड़ सकती है। उत्तरी दिल्ली में जहांगीरपुरी, पश्चिम दिल्ली में मुंडका, दक्षिणी दिल्ली में द्वारका और पूर्वी दिल्ली में आनंद विहार में वायु गुणवत्ता बेहद खराब देखी गई और कईं स्थानो पर यह गंभीर श्रेणी तक भी पहुंच गई। दिल्ली में हवा की स्थिति खतरनाक होने के मद्देनजर उच्चतम न्यायालय ने सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में पेट्रोल के 15 साल पुराने और डीजल के 10 साल पुराने वाहनों पर रोक लगा दी। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में वायु प्रदूषण के लिए केंद्र और हरियाणा एवं पंजाब सरकारों को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा है कि आप सरकार के हर संभव प्रयासों के बावजूद दोनों राज्य सरकारें कुुछ भी करने को तैयार नहीं हैं।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment