दीवाली से पहले बढ़े रसोई गैस सिलिंडर के दाम

नई दिल्ली। मंहगाई की मार थमने का नाम नहीं ले रही है। सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलिंडर की कीमत बुधवार को 2.94 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ गई है। सिलिंडर के आधार मूल्य में बदलाव और उस पर कर के प्रभाव से दाम में वृद्धि हुई है। तो वहीं दूसरी तरफ पेट्रोल के दामों में गिरावट आई है।  बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलिंडर की कीमतें 60 रुपये बढ़कर 880 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई। इसके साथ ही ग्राहकों के खातों में हस्तांतरित होने वाली सब्सिडी नवंबर 2018 में बढ़कर 433.66 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई, जो कि अक्टूबर महीने में 376.60 रुपये प्रति सिलेंडर पर थी। पेट्रोल के दाम में एक दिन की स्थिरता के बाद गुरुवार को फिर कटौती दर्ज की गई, लेकिन डीजल का दाम स्थिर रहा। दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में पेट्रोल 18 पैसे लीटर सस्ता हुआ तो चेन्नई में पेट्रोल के दाम में 19 पैसे प्रति लीटर की कटौती दर्ज की गई। दिल्ली में गुरुवार को पेट्रोल 79.37 रुपये लीटर था और डीजल 73.78 रुपये लीटर। कोलकाता में पेट्रोल भाव का 81.25 रुपये लीटर था और डीजल का भाव 75.63 रुपये लीटर। मुंबई में पेट्रोल 84.86 रुपये लीटर हो गया, जबकि डीजल का दाम पूर्ववत 77.32 का रुपये प्रति लीटर पर बना हुआ था। चेन्नई में पेट्रोल का भाव 82.46 रुपये प्रति लीटर हो गया और डीजल 78 रुपये प्रति लीटर बिक रहा था।

Related posts

Leave a Comment