‘जीत के लिए जुनून चाहिए , जिसमें उबाल हो वो खून चाहिए ,
आएगा ये आसमां भी धरती पर, बस आपके इरादों मे जीत की गूंज चाहिए ।
झाकड़ी: अंतर इकाई प्रतिस्पर्धाओं के महाकुंभ के विधिवत समापन समारोह के मुख्य अतिथि नन्द लाल शर्मा, अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक एसजेवीएन लिमिटेड, महोदय ने इन्हीं ओजस्वी विचारों से वहाँ उपस्थित कर्मचारीवृंद को प्रेरित करते हुए आगे कहा कि यह बड़े ही हर्ष का विषय है कि 780 मे.वा. जंगी थोपन पोवारी परियोजना की ज़िम्मेदारी निगम को सौपी गयी है ।
आगामी 5 सालों में हमें अपनी विद्युत उत्पादन क्षमता 2000 मेगावाट से 5000 मेगावाट करनी है, 2030 में यह क्षमता 12000 मेगावाट और 2040 तक ये क्षमता 25000 मेगावाट तक पहुंचानी है। उन्होने कहा कि मैं आपको सपना ही नहीं दिखा रहा अपितु मार्ग भी दिखा रहा हूँ । निगम पूरे विश्व पटल पर कहाँ स्थित होना चाहिए ये ज़िम्मेदारी निगम के प्रत्येक कर्मचारी के कंधों पर है।उन्होने कहा कि हमें निगम को और भी आगे लेकर जाना है और सभी के उज्जवल भविष्य को भी सुनिश्चित करना है ।
उन्होने इस कार्यक्रम के शुभारंभ से लेकर सफल समापन तक अपना आशीष एवं मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए निदेशक (वित्त) अमरजीत सिंह बिंद्रा का आभार व्यक्त किया एवं प्रतिबिम्ब 2018 कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए परियोजना प्रमुख संजीव सूद, आयोजन समिति तथा समस्त प्रतिभागी कर्मचारीगणों को हार्दिक बधाई दी ।
ज्ञातव्य है कि एसजेवीएन लिमिटेड द्वारा निगम स्तर पर, उसकी देश विदेश में स्थित समस्त इकाइयों में कार्यरत कर्मियों के सर्वांगीण विकास के मद्देनज़र अंतर इकाई सांस्कृतिक प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन 16 से 18 नवम्बर 2018 तक नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पावर स्टेशन में किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ 16 नवम्बर को निगम के निदेशक (वित्त) अमरजीत सिंह बिंद्रा के कर कमलों से किया गया । इसमे निगम की कुल 7 इकाइयों क्रमश : निगमित कार्यालय शिमला, एनजेएचपीएस झाकड़ी, रामपुर एचपीएस, एलएचईपी – लूहरी, डीएसएचईपी – हमीरपुर, देवसरी जल विद्युत परियोजना – थराली एवं नटवार मोरी जल विद्युत परियोजनाओं ने भाग लिया ।
दिनांक 17/11/18 को प्रेक्षागृह में आयोजित अंतर इकाई स्किट/ड्रामा प्रतियोगिता में निगमित कार्यालय शिमला की टीम प्रथम, एनजेएचपीएस टीम द्वितीय एवं एलएचईपी की टीम तृतीय स्थान पर रही । अंतर इकाई काव्य पाठ प्रतियोगिता में निगमित कार्यालय शिमला की डॉ॰ देवकन्या ठाकुर प्रथम, एनजेएचपीएस के श्री योगेन्द्र सिंह द्वितीय एवं निगमित कार्यालय शिमला के सुभाष चौरसिया तृतीय स्थान पर रहे । इसी कड़ी में सांय 7 बजे से एसजेवीएन खेल मैदान में एक हिन्दी कवि सम्मेलन का आयोजन भी किया गया जिसमे सुप्रसिद्ध कवि पदमश्री अशोक चक्रधर, सरदार प्रताप फौजदार (लाफटर चैम्पियन) सुरेश अलबेला, ( लाफ्टर चैम्पियन) एवं सुश्री गौरी मिश्रा अपने हास्य-व्यंग्य द्वारा उपस्थित जनसमूह का भरपूर मनोरंजन किया । प्रतिस्पर्धाओं के महाकुंभ के अंतिम दिन अंतर इकाई समूह नृत्य प्रतियोगिता में निगमित कार्यालय शिमला की टीम प्रथम, एनजेएचपीएस टीम द्वितीय एवं एलएचईपी की टीम तृतीय स्थान पर रही ।
दिनांक 18 नवम्बर 2018 समापन समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि महोदय ने भविष्य में होने वाले प्रतिबिम्ब कार्यक्रम में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के किए नारी शक्ति से आग्रह किया एवं उन्हें प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से प्रतिबिम्ब कार्यक्रम 2018 की प्रतिभागी सभी महिलाओं एवं लेडिज क्लब के सदस्यों को आकर्षक पुरस्कारों की भी घोषणा की ।
एसजेवीएन अंतर इकाई प्रतिस्पर्धाओं के महाकुंभ का समापन मुख्य अतिथि महोदय द्वारा परितोषिक वितरण के साथ किया गया। सभी विजयी प्रतिभागियों व टीमों को ट्रॉफी एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान करने के साथ-साथ अन्य सभी प्रतिभागियों/टीमों को भी प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान किए। ऑफिसर एवं स्टाफ लेडीज क्लब के सदस्यों द्वारा प्रस्तुत किए गए लोक नृत्य ने सबको मंत्र मुग्ध कर दिया । इस तरह एसजेवीएन अंतर इकाई प्रतियोगिता कार्यक्रम प्रतिबिम्ब आपसी सौहार्द, मैत्रीभाव और भाईचारे के मधुर संदेश के साथ सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ । इस अवसर पर एनजेएचपीएस परियोजना प्रमुख श्री संजीव सूद, रामपुर –एचपीएस परियोजना प्रमुख सुरेश ठाकुर एवं लूहरी परियोजना प्रमुख आर. एल नेगी, डीएसपी रामपुर अभिमन्यु सहित अन्य परियोजना अधिकारी भी सपरिवार उपस्थित रहे।