नान इंटलाकिंग कार्य के चलते बदलेगा का कई ट्रेनों का रूट

लखनऊ। पूर्व रेलवे के हावड़ा मंडल अन्तर्गत खानयान-देवीपुर स्टेशनों के मध्य नान इंटलाकिंग कार्य होने के कारण 06 मेल-एक्सप्रेस गाड़ियों को परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया गया है। इस सम्बन्ध में पूर्वात्तर रेलवे के मुख्य सर्म्पक अधिकारी ने बताया कि इस फैसले के तहत 03, 04, 07, 09, 10, 11, 14 एवं 16 दिसम्बर, को गोरखपुर से चलने वाली 15048 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग दानकुनी के रास्ते चलाई जायेगी। 05 एवं 13 दिसम्बर को गोरखपुर से चलने वाली वाली 15052 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग दानकुनी के रास्ते चलाई जायेगी। इसी प्रकार 08 एवं 15 दिसम्बर,  को गोरखपुर से चलने वाली वाली 15050 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग दानकुनी के रास्ते चलाई जायेगी। 14 दिसम्बर को कोलकाता से चलने वाली वाली 15051 कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग दानकुनी के रास्ते चलाई जायेगी। 12, 13 एवं 14 दिसम्बर, 2018 को काठगोदाम से चलने वाली 13020 काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग दानकुनी के रास्ते चलाई जायेगी और 16 दिसम्बर को कोलकाता से प्रस्थान करने वाली 15049 कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग दानकुनी के रास्ते चलाई जायेगी। सीपीआरओ ने बताया कि यह गाड़ियां अपने परिवर्तित मार्ग में कामारकुण्डू स्टेशन पर रूकेंगी।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment