बेल्जियम के शाही दंपति ने राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से सौजन्य मुलाकात की

नई दिल्ली। बेल्जियम के शाही दंपत्ति का मंगलवार को राष्ट्रपति भवन में स्वागत किया गया। राष्ट्रपति भवन में मौजूद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से राजा फिलिप ने मुलाकात की। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद थे। इसके बाद शाही दंपत्ति ने राजघाट पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि पर भी श्रद्धांजलि अर्पित की। बेल्जियम के राजा ने कहा, ‘भारत वह देश है जिसे हम बहुत प्यार करते हैं यहां हमारे कई दोस्त हैं। मैं यहां कई बार आया हूं। हमारे हनीमून के लिए भी हम यहां आए थे। इस बार यह राजकीय दौरा है और दोनों देशों के बीच अच्छे संबंध को और मजबूत करने की उम्मीद करता हूं। साल 2013 में ताजपोशी के बाद भारत में फिलिप की यह पहली राजकीय यात्रा है। इससे पहले 2010 में युवराज के तौर पर यहां आए थे। बेल्जियम के राजा फिलिप और रानी मैटहिलडे भारत की सात दिवसीय यात्रा पर रविवार रात राजधानी दिल्ली पहुंचे।

Related posts