केजरीवाल के हाथ में रहेगी आप की कमान!

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय परिषद की बैठक आगामी शनिवार को होगी। इस बैठक में अगले सत्र होने वाले आम चुनावों की तैयारियों और देश के मौजूदा राजनीतिक हालात पर चर्चा होगी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आप के संविधान में संशोधन किए जाने की संभावना है, ताकि एक व्यक्ति के अधिकतम दो बार पार्टी पदाधिकारी रहने के नियम को बदला जा सके. इसका मतलब यह होगा कि आप के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हमेशा के लिए पार्टी प्रमुख बने रह सकते हैं.आप के मौजूदा संविधान के अनुसार, कोई भी सदस्य पार्टी पदाधिकारी के रूप में एक ही पद पर तीन-तीन साल के लिए लगातार दो बार से ज्यादा नहीं रह सकता है.ज्ञात हो कि केजरीवाल अप्रैल, 2016 में तीन साल के लिए दूसरी बार आप के संयोजक चुने गए थे. इस लिहाज से अप्रैल 2019 में उनका दूसरा कार्यकाल भी खत्म होने वाला है.सूत्रों ने बताया कि अगले साल अप्रैल में पार्टी के राष्ट्रीय परिषद की बैठक बुलाए जाने की संभावनाएं कम हैं, क्योंकि पार्टी कार्यकर्ता चुनाव प्रचार में व्यस्त होंगे. वहीं इसकी भी संभावना है कि परिषद पार्टी पदाधिकारियों के कार्यकाल में छह माह का विस्तार कर सकती है और पार्टी संगठन का चुनाव लोकसभा चुनावों के बाद होने की संभावना है.

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

One Thought to “केजरीवाल के हाथ में रहेगी आप की कमान!”

  1. I’m really impressed with your writing talents and also with the structure for your blog. Is this a paid subject matter or did you customize it your self? Either way keep up the excellent high quality writing, it is uncommon to peer a nice blog like this one nowadays!

Leave a Comment