भारत ने 71 साल में पहली बार ऑस्ट्रेलिया में जीती टेस्ट सीरीज़

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर पहली बार टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास रच दिया है। भारत ने चार टेस्ट मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम की। इस जीत के साथ ही 71 साल का ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज़ जीत इंतज़ार भी खत्म हो गया। ये पहला मौका है जब किसी भारतीय टीम ने कंगारुओं को हराकर उन्हीं की धरती पर टेस्ट सीरीज़ जीती है।मेहमान टीम ने पहले और तीसरे टेस्ट में जीत दर्ज की जबकि दूसरा मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीता। विराट कोहली की कप्तान में 12वीं बार ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर गई टीम इंडिया इतिहास रचने में कामयाब रही और उसने 70 साल बाद पहली पार टेस्ट सीरीज अपने नाम कर ली। कोहली इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गए हैं। भारत को ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जिताने में कोहली समेत इन पांच खिलाड़ियों ने अहम भूमिका निभाई। भारत ने सिडनी में पहली बल्लेबाज़ी करते हुए 622 रन की विशाल स्कोर खड़ा किया। 622 रन के स्कोर पर पारी घोषित करने के बाद भारत ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 300 रन पर समेट दी और कप्तान कोहली ने 322 रन की बढ़त को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया को फॉलोऑन खेलने को कहा। इससे पहले भारत ने एडिलेड टेस्ट 31 रनों से जीता था, पर्थ में भारत को 146 रनों से हार का सामना करना पड़ा और मेलबर्न टेस्ट विराट एंड कंपनी ने 137 रनों से जीत लिया था।

Related posts

Leave a Comment