लखनऊ। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इसी माह कुंभ में स्नान कर सकते हैं। वह 18 या 19 जनवरी को प्रयागराज स्थित कुंभ मेले में पहुंच सकते हैं। हालांकि अभी तारीख स्पष्ट नहीं है। बीते कुछ समय से कांग्रेस सॉफ्ट हिंदुत्व का कार्ड खेल रही है। राहुल गांधी मंदिरों के अलावा अन्य धार्मिक स्थलों पर जा रहे हैं। इसी कड़ी में उनके प्रयागराज में कुंभ मेले में हिस्सा लेने की संभावना जताई जा रही है।राहुल कैंप से इस बाबत यूपी के एक नेता से भी संपर्क किया गया था। हालांकि तारीखों की बात उसमें भी नहीं हुई, बस इसी बात का संदेश दिया गया कि राहुल कुंभ मेले में पहुंच सकते हैं। माना जा रहा है कि राहुल जब कुंभ मेले में पहुंचेंगे तो वह कांग्रेस सेवादल के कैंप में भी जा सकते हैं। नर्मी के साथ हिंदुत्व की छवि को राहुल गांधी इस लोकसभा चुनाव में भी बरकरार रखेंगे। बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश में रैलियां शुरू करने के पहले वह कुंभ मेला स्थल पहुंचेंगे। इसके बाद यूपी में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर रैलियां करेंगे। रैलियों के दौरान भी अगर उस क्षेत्र में बड़े धार्मिक स्थल होंगे तो वहां भी राहुल गांधी पहुंचेंगे। कांग्रेस सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. प्रमोद पांडेय के मुताबिक, मुझे राहुल गांधी के आने की जानकारी नहीं है। हालांकि नेहरू गांधी परिवार कुंभ में आता रहा है। पिछली बार यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी 2001 में कुंभ आई थीं। ऐसे में अगर राहुल गांधी आते हैं तो इसमें आश्चर्यचकित होने जैसा कुछ नहीं है।
Related posts
-
काकोरी ट्रेन एक्शन के सौवें वर्ष पर दस्तावेजों की लगी प्रदर्शनी
क्रांतिगाथा ———————— – काकोरी एक्शन और भारतीय क्रांतिकारी आंदोलन के सही इतिहास और विरासत से कराया... -
कुरआन मजीद पर यह लिखकर अशफाक ने चूमा था फांसी का फंदा
डॉ. शाह आलम राना, एडीटर-ICN HINDI लखनऊ : अशफाक उल्ला खां एक ऐसे क्रांतिवीर जो वतन... -
बलिदान दिवस पर सपा जिलाध्यक्ष तनवीर खां ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि
शाहजहांपुर। बलिदान दिवस पर सपा जिला अध्यक्ष एवं पूर्व चेयरमैन तनवीर खान ने टाउन हॉल स्थित...