दिल्ली: करोलबाग के अर्पित होटल में लगी भीषण आग में अब तक 17 लोगों की मौत

नई दिल्ली।  राजधानी दिल्ली के रिहायशी इलाके करोलबाग में स्थित एक होटल अर्पित पैलेस में मंगलवार की सुबह आग लग गई। इस दर्दनाक घटना में मरने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है और अब तक 17 लोगों की मौत की आधिकारिक पुष्टि हो गई है। आग की सूचना पाकर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और राहत-बचाव कार्य में जुट गईं। इस आग की घटना में बर्मा के दो लोगों की मौत हो चुकी है।  बताया जा रहा है कि बर्मा से 8 लोगों का ग्रुप आया था, जिनमें 2 लोग के शव की पहचान हुई है। ज्यादातर मौतें दम घुटने की वजह से हुई हैं। हालांकि, अब तक आग लगने की वजह का पता नहीं चल पाया है। जान बचाने के लिए तीन लोग चौथी मंजिल से कूद गए। इनमें से एक की मौत हो गई। दो जख्मी हैं। बताया जा रहा है कि होटल को 4 मंजिला इमारत की मंजूरी मिली थी, मगर यह 6 मंजिला है। इसे लापरवाही बताया जा रहा है। अब तक 35 लोगों को होटल के भीतर से बाहर निकाल लिया गया है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर को मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

 

 

Related posts

Leave a Comment