अभिनेत्री स्नेहा उल्लाल बॉलीवुड में कमबैक करने जा रही है। स्नेहा उल्लाल ने वर्ष 2005 में प्रदर्शित फिल्म लकी नो टाइम फॉर लव से एक्टिंग डेब्यू किया था।
यह फिल्म हिट साबित तो नही हुयी लेकिन उनकी सूरत की तुलना ऐश्वर्या राय बच्चन से जरूर की गई थी। इसके बाद स्नेहा,फिल्मों में अधिक नजर नहीं आयी। स्नेहा एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं। स्नेहा उल्लाल ने कहा , मैं इस बात से खुश हूं कि फिर से फिल्में करने जा रही हूं। लेकिन सच ये है कि मैं इस समय का इंतजार कर रही थी। सिनेमा का ये दौर वुमनहुड का सेलब्रेशन है। मैं इसी समय के इंतजार में थी। जब मैंने 2005 में शुरुआत की थी, उस वक्त चीजें आज से बिल्कुल अलग थीं। इन दिनों डजिटल प्लेटफॉर्म भी बॉलीवुड फिल्मों की तरह शानदार परफॉर्म कर रहा है. ऐसे में मुझे नेटफ्लिक्स का हिस्सा बनकर खुशी होगी।