लखनऊ । केंद्रीय भूतल व जल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी व गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आज यहां राजधानी लखनऊ के झूलेलाल पार्क में प्रदेश से जुड़ी 1,10,154 करोड़ की लागत वाली 5972 किमी लम्बी 80 सड़क परियोजनओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व डॉ. दिनेश शर्मा और अन्य मंत्री व नेता भी मौजूद रहे।
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि आज मुझे बहुत ख़ुशी महसूस हो रही है। यहां पर राजनाथ सिंह की निधि से विकास काम को देखकर लग रहा है कि लखनऊ बदल गया। उन्होंने कहा कि आज लखनऊ में प्रदेश से जुड़ी 1,10,154 करोड़ की लागत वाली 5972 किमी लम्बी 80 सड़क परियोजनओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। अच्छी सड़के उत्तर प्रदेश को ’सर्वोत्तम प्रदेश’ बनाने के कार्य को और गति प्रदान करेंगी।
गडकरी ने कहा कि हमने अपनी सरकार में राजमार्ग निर्माण की गति दोगुनी बढाई है। गंगा नदी में भी 12 हजार करोड़ रुपये का काम हो रहा है। पांच हजार करोड़ जलमार्ग में तीन हजार करोड़ का काम यूपी में होगा। यूपी में पिछली सरकार में भूमि अर्जन नहीं होता था। अब हम यूपी सरकार से गंगा के काम में सहयोग चाहते हैं। उन्होंने कहा कि हम गंदे पानी के साथ पराली से बायो सीएनजी बनाते हैं। यह काम नागपुर में हो रहा है। अब इसको उत्तर प्रदेश में लाना चाहते हैं। जिससे जल और वायु प्रदूषण से मुक्ति मिलेगी।
वहीं गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि वह पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के सपनों को पूरा करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार के समायोजन से बहुत बढिय़ा काम हुआ है। इससे उत्तर प्रदेश में विकास की गति भी काफी तेज हो गई है। लोगों को अब काम दिखने लगा है जो लंबे समय से बंद था।
समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 1,10,000 करोड़ लागत के 5972 किमी० लम्बे राजमार्गों का लोकार्पण एवं शिलान्यास पर केंद्र सरकार और केन्द्रीय मंत्री गडकरी व गृहमंत्री का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि 2 साल पहले यूपी की पहचान सड़कों पर गड्ढे से होती थी। लेकिन प्रदेश के विकास के लिए केंद्र को जो प्रस्ताव प्रदेश सरकार द्वारा प्रस्तुत किये थे, उन्हें प्राथमिकता के साथ आगे बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि देश एवं प्रदेश के अंदर निर्माणाधीन राजमार्ग दुनिया के लिए न केवल कौतूहल के विषय बने हुए हैं अपितु भारत दुनिया की एक महाशक्ति के रूप में उभरेगा, इस बात को भी प्रदर्शित कर रहे हैं।
प्रयागराज कुम्भ का जिक्र करते हुए योगी ने कहा कि आज़ादी के बाद पहली बार प्रयागराज में गंगा में ऐसी अविरलता देखने को मिली। प्रयागराज में 24 करोड़ से ज्यादा लोगों ने पवित्र स्नान किया। यही नहीं कुम्भ में मॉरिशस के प्रधानमंत्री संगम की अविरलता तथा निर्मलता को देख खुद को संगम में डुबकी लगाने से रोक नहीं पाए। उन्होंने कहा कि यह सब नमामि गंगे जैसी परियोजना की वजह से ऐसा संभव हुआ।
समारोह में आज 3332 करोड़ से सुलतानपुर रोड फोर लेन चौड़ीकरण, 754 करोड़ में कुर्सी रोड से अयोध्या रोड तक 15 किमी आठ लेन आउटर रिंग रोड, 180 करोड़ से पांच किमी लंबे सिक्स लेन रोड और कुकरैल पुल, 3.50 करोड़ से सिटी स्टेशन पर द्वितीय प्रवेश द्वार का शिलान्यास किया गया। इसके अलावा नमामि गंगे परियोजना के तहत गोमती प्रदूषण नियंत्रण इकाई की 298 करोड़ की परियोजनाआें, 14 नगरों में प्रदेश की नमामि गंगे के तहत पांच प्रमुख नदियों में प्रदूषण नियंत्रण के लिए 14 परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण, कुकरैल पुल और रिंग रोड से गोमती बैराज तक 06 लेन का लोकार्पण एवं 4700 करोड़ की लागत से 65 किमी. लम्बा लखनऊ-कानपुर ग्रीन फिल्ड एक्सप्रेस-वे, जानकीपुरम में 2.35 करोड़ से ट्रामा सेन्टर, अवस्थापना व 14वें वित्त आयोग की निधि से 78 करोड़ की लागत से 325 सड़के व अन्य कार्यों का शिलान्यास किया गया।