लंदन। दुनियाभर में बढ़ते प्रदूषण को लेकर हो रहे जलवायु पर्रिवतन का सारा दोष अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत, चीन और रूस पर लगा दिया है। उन्होंने कहा कि इन देशों में ना तो अच्छी हवा है और ना ही पानी। ब्रिटेन दौरे के अंतिम दिन ट्रंप ने जोर देकर कहा कि अमेरिका सबसे साफ जलवायु है। उन्होंने एक टीवी इंटरव्यू के दौरान ब्रिटिश राजपरिवार के सदस्य प्रिंस चार्ल्स से मुलाकात के बारे में पूछे गए सवाल पर ये बातें कहीं। ट्रंप ने कहा कि भारत, चीन और रूस में ना तो हवा अच्छी है और ना पानी। प्रदूषण को लेकर भी समझ नहीं है। उनमें से किसी ने भी वातावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाई है। ट्रंप ने कहा, अगर आप चीन, भारत, रूस के कुछ शहरों में जाएंगे..वहां आप सांस नहीं ले पाएंगे, वो अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाते। ट्रंप ने कहा, हम (ट्रंप, प्रिंस चार्ल्स) 15 मिनट की बातचीत करने वाले थे लेकिन मुलाकात डेढ़ घंटे तक चली। ज्यादातर समय वही बोलते रहे। वो जलवायु परिवर्तन में खासी रुचि रखते हैं। मैंने ये जरूर कहा कि सारे आंकड़े देखें तो अमेरिका सबसे स्वच्छ जलवायु वाले देशों में से एक है। यह बेहतर हो रहा है क्योंकि मैं इस बात से सहमत हूं कि हम सबसे अच्छा पानी, सबसे साफ पानी चाहते हैं।
Related posts
-
कुरआन मजीद पर यह लिखकर अशफाक ने चूमा था फांसी का फंदा
डॉ. शाह आलम राना, एडीटर-ICN HINDI लखनऊ : अशफाक उल्ला खां एक ऐसे क्रांतिवीर जो वतन... -
अंग्रेजी “टी” जो अब विलायत में “चाय” बनकर खूब टहल रही
चन्द्रकान्त पाराशर , एडीटर-ICN हिंदी लंदन 15-12-24: विलायत/लंदन की सड़कों पर भारतीय चाय की खुशबू खूब... -
अवार्ड समारोह में अंतरराष्ट्रीय फिल्मों ने बटोरी सराहना
अयोध्या: अयोध्या फिल्म फेस्टिवल के समापन समारोह में सोमवार को फिल्मों के प्रदर्शन के साथ ही...