आगरा। आतंकी खतरे के बावजूद ताजमहल की सुरक्षा को लेकर हद दर्जे की लापरवाही बरती जा रही है। एडीजी सुरक्षा विजय कुमार के निरीक्षण में शनिवार को ताज के अंदर कुछ सीसीटीवी कैमरे खराब मिले। उन्होंने इन्हें जल्द ठीक कराने को कहा। इसके बाद अधिकारियों के साथ बैठक में उन्होंने ताज सुरक्षा की समीक्षा की। एडीजी सुरक्षा शनिवार सुबह नौ बजे ताज पहुंचे और सभी गेटों पर सुरक्षा की स्थिति देखी। अंदर लगे कुछ कैमरे खराब मिले। उन्होंने सीआइएसएफ के अधिकारियों से इन्हें जल्द ठीक कराने को कहा। एडीजी ने इसके बाद ताज के सभी गेटों और दशहरा घाट से सुरक्षा का जायजा लिया। बाद में उन्होंने पुलिस, एएसआइ और सीआइएसएफ के अधिकारियों के साथ सर्किट हाउस में बैठक में एक-एक बिंदु पर सुरक्षा की समीक्षा की। बैठक के बाद उन्होंने मीडिया को बताया कि ताज में कुछ सीसीटीवी कैमरे और बढ़ाए जाएंगे। ताज की सुरक्षा के लिए पब्लिक, पर्यटन, एएसआइ और सीआइएसएफ से राय मांगी गई है। सभी की राय मिलने के बाद उस पर विचार किया जाएगा।
Related posts
-
काकोरी ट्रेन एक्शन के सौवें वर्ष पर दस्तावेजों की लगी प्रदर्शनी
क्रांतिगाथा ———————— – काकोरी एक्शन और भारतीय क्रांतिकारी आंदोलन के सही इतिहास और विरासत से कराया... -
कुरआन मजीद पर यह लिखकर अशफाक ने चूमा था फांसी का फंदा
डॉ. शाह आलम राना, एडीटर-ICN HINDI लखनऊ : अशफाक उल्ला खां एक ऐसे क्रांतिवीर जो वतन... -
बलिदान दिवस पर सपा जिलाध्यक्ष तनवीर खां ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि
शाहजहांपुर। बलिदान दिवस पर सपा जिला अध्यक्ष एवं पूर्व चेयरमैन तनवीर खान ने टाउन हॉल स्थित...