बाल दिवस पर राज्यपाल ने बच्चों को बधाई दी

देहरादून। राज्यपाल डॉ कृष्ण कांत पाल ने बाल दिवस के अवसर पर सभी बच्चों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने देश के प्रथम प्रधानमंत्री पं0 जवाहर लाल नेहरू की जयंती पर उन्हें श्रद्घांजलि अर्पित की है। राज्यपाल ने कहा कि बच्चों से अति स्नेह होने के कारण ही देश के प्रथम प्रधानमंत्री पं0 जवाहर लाल नेहरू ने अपने जन्म दिवस 14 नवम्बर को बच्चों के दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया था। राज्यपाल ने सभी शैक्षणिक संस्थाओं के साथ ही उन बच्चों को भी शुभकामना संदेश दिया जो किन्ही कारणवश स्कूल नहीं जा सके। उन्होंने बाल दिवस के अवसर पर अपने संदेश में कहा कि हमें पूरा प्रयास करना चाहिए कि प्रत्येक बच्चे को आगे बढऩे के लिए समान अवसर व साधन मिलें। इसके लिए बच्चों की शिक्षा व स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देना होगा। यह सुनिश्चित करना होगा कि कोई भी बच्चा कुपोषण का शिकार न हो।

Related posts

Leave a Comment