देश मे कोरोना नॉवेल वायरस कोविड-19 के कारण पूरे देश मे लॉक डाउन हो जाने के वजह से लाखों परिवार सड़क पर आ गए हैं काम न मिलने की वजह से रोज कमाने-खाने वाले दिहाड़ी मजदूरों के परिवार भुखमरी के शिकार हैं ऐसी परिस्थितियों में देश प्रदेश के साथ साथ जनपद में भी ऐसे ही गरीब परिवारों की मदद करने के लिए प्रशान्त फाउंडेशन ट्रस्ट इटावा आगे आया है ट्रस्ट ने लोगो को बुनियादी जरूरत के सामानों और खाद्य सामग्री के पैकेट और दवाई , मास्क , सेनिटाइजर, साबुन इत्यादि का उपलब्ध करने का जिम्मा उठाया है.इस पर प्रशांत फाउंडेशन के संस्थापक डॉ रिपुदमन सिंह कहते हैं मानवता से बड़ा कोई कर्तव्य नही है। हम सबको यथानुसार इस मुश्किल घड़ी में जरूरतमंदों की सहायता करनी चाहिए. सामग्री का वितरण प्रशांत फाउंडेशन ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ हेमन्त कुमार और प्रदेश अध्यक्ष सुरजीत सिंह चौहान , मुख्य सचिव- गौरव यादव व जिलाअध्यक्ष संजय कुमार मीडिया प्रभारी हिमांशु जैन और अवनीश यादव विमलेश कुमार के द्वारा किया गया और जिनके साथ फाउंडेशन के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।इसी के चलते जब से देश में लॉक डाउन शुरू हुआ है तब से प्रशांत फाउंडेशन निरंतर जनमानस की सेवा में लगा है । इसलिए मैं सभी अपने प्रशांत फाउंडेशन परिवार के क्रांतिकारी साथियों का बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूं ।जो बिना रुके बिना थके निरंतर जनमानस की सेवा में लगे रहते हैं प्रशांत फाउंडेशन परिवार का एक एक साथी जिम्मेदारी से अपना कार्य निभाते हैं हमें आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास भी है आगे भी ऐसे ही अपनी जिम्मेदारी से अपना कार्य निभाते रहेंगे। प्रशान्त फाउंडेशन ट्रस्ट लगातार आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे और नेशनल हाईवे-2 पर प्रवासी गरीब मजदूरों को भोजन और पानी उपलब्ध करा रहा है।इसी के चलते कल पुनः दिनांक 19/5/2020 प्रशांत फाउंडेशन परिवार के सभी सदस्यों ने आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर सैफई के निकट हविलिया मंडी पर एक्सप्रेस वे पर 2000 से ज्यादा प्रवासी मजदूरों को भोजन और पानी की व्यवस्था की और उन्हें किसी भी प्रकार की समस्या हुई उसका भी हर संभव निवारण करने की कोशिश की और आगे भी हमारा प्रशांत फाउंडेशन परिवार निरंतर ऐसे ही जनमानस की सेवा करता रहेगा और राष्ट्र सेवा के लिए कार्य करता रहेगा क्योंकि हमारा प्रशांत फाउंडेशन परिवार राष्ट्र सेवा के लिए वचनबद्ध है क्योंकि राष्ट्र सेवा और मानव सेवा ही सच्चा राष्ट्र धर्म है कौन हिंदू कैसा मुसलमान हम जाने बस हिंदुस्तान।ना जाति धर्म भाषा है देश प्रेम परिभाषा।इन्हीं सब विचारों को लेकर हमारा प्रशांत फाउंडेशन परिवार आगे बढ़ रहा है और निरंतर जनमानस की सेवा करता रहेगा राष्ट्र सेवा करता रहेगा।इसी के साथ मैं प्रशांत फाउंडेशन परिवार के सभी साथियों का पुनः धन्यवाद करता हूं और ईश्वर के श्री चरणों में प्रार्थना करता हूं कि इस संकट की घड़ी से हम सब को जल्द से जल्द उबारने की कृपा करें जिससे कि हमारे राष्ट्र में पुनः खुशहाली की लहर चारों ओर व्याप्त हो सके इसी के साथ सभी के उज्जवल भविष्य के लिए प्रशांत फाउंडेशन परिवार ईश्वर के श्री चरणों में कामना करता है मंगल कामना करता है।
Related posts
-
काकोरी ट्रेन एक्शन के सौवें वर्ष पर दस्तावेजों की लगी प्रदर्शनी
क्रांतिगाथा ———————— – काकोरी एक्शन और भारतीय क्रांतिकारी आंदोलन के सही इतिहास और विरासत से कराया... -
कुरआन मजीद पर यह लिखकर अशफाक ने चूमा था फांसी का फंदा
डॉ. शाह आलम राना, एडीटर-ICN HINDI लखनऊ : अशफाक उल्ला खां एक ऐसे क्रांतिवीर जो वतन... -
बलिदान दिवस पर सपा जिलाध्यक्ष तनवीर खां ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि
शाहजहांपुर। बलिदान दिवस पर सपा जिला अध्यक्ष एवं पूर्व चेयरमैन तनवीर खान ने टाउन हॉल स्थित...