तीन बार काॅमनवेल्थ चैम्पियन रहीं बबीता ने बढ़ो बहू को अखाड़े में दी चुनौती!
मुंबई। सौ किलो की वजनी ‘बढ़ो बहू’ को अपने पहलवान पति के सामने खुद को साबित करने के लिये काफी परीक्षाओं और मुश्किलों से गुजरना पड़ा है। अब उसे अखाड़े में खुद को साबित करने के लिये बहुत ही कठिन ट्रेनिंग करनी पड़ी है! उसका सामना किसी और से नहीं बल्कि तीन बार काॅमनवेल्थ चैम्पियन रहीं बबीता फोगाट से होना है। बबीता खुद ज़ी टीवी के लोकप्रिय शो ‘बढ़ो बहू’ से टेलीविजन पर अपना डेब्यू करने को तैयार हैं।
ये दांव बहुत बड़ा है क्योंकि बढ़ो ने इस चुनौती को स्वीकार करके अपने पति लाखा (प्रिंस नरूला) के करियर को दांव पर लगा दिया है! इस महा दंगल का क्या परिणाम होने वाला है? यदि बढ़ो ये मैच हारती है तो लाखा और उसके ससुर रघुवीर सिंह अहलावत दोनों को एक साथ कुश्ती छोड़नी होगी। दूसरी ओर बढ़ो पूरी मेहनत के साथ इसकी ट्रेनिंग करती हुई नजर आ रही है। जहां एक ओर हर कोई बढ़ो का साथ दे रहा है, वहीं दूसरी ओर कमला और पिंकी उसके रास्ते में कांटे बिछाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहीं। लेकिन बढ़ो ने ठान लिया है कि वो अपनी आखिरी सांस तक लड़ेगी! कुश्ती का ये अत्यंत रोमांचक मैच देखने लायक होगा!
अपने डेब्यू के बारे में बबीता कहती हैं, ‘‘मैं ‘बढ़ो बहू’ में खुद शामिल होकर टेलीविजन पर अपने डेब्यू को लेकर बेहद उत्साहित हूं। सच कहूं तो एक ऐसे शो के साथ जुड़ना बहुत ही बेहतरीन अनुभव है, जिसने अपने कंटेंट के माध्यम से खुद को साबित किया है। मुझे इस शो की सोच बहुत पसंद आई, जहां बहू की ताकत और उसके हुनर को पहचान मिली और उसके ससुर उसे प्रोत्साहित कर रहे हैं। ये बहुत ही प्रगतिशाली कहानी है और कुछ ऐसा है, जिसे मैं प्रोत्साहित करना चाहूंगी। खुद मैं भी कुश्ती को नहीं छोड़ना चाहती, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आगे मेरी किस्मत में क्या लिखा है। मेरा इस बात पर पूरा विश्वास है कि लड़कियों को कभी भी खुद को लड़कों से कम नहीं समझना चाहिये और खुद अपने बलबूते पर अपनी पहचान बनाने की कोशिश करनी चाहिये।’’
रिताशा राठौड़ ने इस बारे में कहा, ‘‘बढ़ो आखिरकार अखाड़ा में अपनी योग्यता साबित करने जा रही है। मेरा यकीन कीजिये कि मैं यह जानकर दंग रह गई कि दंगल का यह सीक्वेंस बबीता फोगाट के साथ शूट किया जायेगा। इससे बेहतर आखिर और क्या हो सकता है। बढ़ो के रूप में मुझे थोड़ा तनाव है लेकिन मैं इतनी प्रतिष्ठित एवं इतनी क्षमतावान खेल शख्सियत के साथ स्क्रीन साझा करने का बेसब्री से इंतजार कर रही हूं।‘‘