होम्योपैथिक डाक्टर अपनी मांगो को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर

भोपाल: विषय- दिनांक 29-09-2023 से प्रदेश के शासकीय होम्योपैथिक महाविद्यालय परिसर में अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन पर स्वशासी स्नातकोत्तर, ग्रह चिकित्सक और इंटर्न धरने पर बैठे।

जहां एक ओर होम्योपैथिक एवम अन्य आयुष चिकत्सा सेवाओं को विश्व स्तर पर सराहा जा रहा है, हमारे देश में प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी जी के द्वारा आयुष चिकित्सा को बढ़ावा दिया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर प्रदेश के शासकीय आयुष महाविद्यालयों में स्वशासी स्नातकोत्तर, ग्रह चिकित्सक, इंटर्न के साथ शासन द्वारा घोर उपेक्षा का व्यवहार किया जा रहा है।

सरकार को कई वर्षों से लगातार समय समय पत्राचार किया जाता रहा है लेकिन सदैव निराशा ही हाथ लगी है। ज्ञात हो कि आयुष महाविद्यालयों में स्वशासी स्नातकोत्तर, ग्रह चिकित्सक, इंटर्न, विगत कई वर्षों से अथक प्रयासों के पश्चात भी उनकी छः सुत्रीय मांगों पर कोई भी सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं मिलने के कारण सम्पूर्ण प्रदेश के समस्त शासकीय आयुष महाविद्यालय के स्नातकोत्तर, ग्रह चिकित्सक, इंटर्न, दिनांक 29-09-2023 से महाविद्यालय परिसर में दिनांक 29-09-2023, दिन शुक्रवार से अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन करेंगे।

हमारी छः सूत्रीय मांगें निम्र रूप से हैं-

१) मध्यप्रदेश शासन के अंतर्गत लोक सेवा आयोग द्वारा होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी हेतु प्रतिवर्ष नवीन पदों को प्रतिवर्ष उपाधी प्राप्त करने वाले सनात्क एवं स्नातकोत्तर अध्ययेताओं के सम्मिलित अनुपात मे नवीन पदों को सृजित किया जावे एवं मध्यप्रदेश शासन के विभिन्न निकाय (नगरनिगम, पुलिस विभाग, वनविभाग जेल विभाग इत्यादि) में प्रतिवर्ष नियमित भर्ती हेतु विज्ञप्ति जारी कर परीक्षा आयोजित कराई जाये। एवं शासन द्वारा पूर्व स्वीकृत सिद्धान्तानुसार आयुष चिकित्सा अधिकारी पदों के आवंटन के संबंध में उपयुक्त कार्यवाही की जाए।

२) मध्यप्रदेश के होम्योपैथिक के प्रशिक्षुओं (इंटर्न) गृह चिकित्सकों तथा स्नातकोत्तर अध्येताओं को दी जाने वाली शिष्यवृत्ति (स्टायपेंड) को समयानुसार संशोधित न किये जाने के कारण विसंगति उत्पन्न हो रही है। अतः राष्ट्रीय होम्योपैथिक आयोग (NCH) के नियमानुसार होम्योपैथिक अध्येताओं की शिष्यवृति/ मानदेव राज्य के अन्य विभागों की तरह उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) से जोड़ें तथा शिष्यावृत्ति मे प्रतिवर्ष वृद्धी, वर्ष के उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) के आधार पर करने कि कृपा करें।

३) मध्य प्रदेश के शासकीय होम्योपैथिक चिकित्सा महाविद्यालय की स्नातक एवं स्नातकोत्तर शैक्षणिक शुल्क एवं छात्रावास शुल्क को अन्य राज्यों के समतुल्य किया जाए। एवं विलंब शुल्क (₹ 20 प्रतिदिन ) के प्रावधान को हटाया जाए ।

४) मध्य प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय, जबलपुर द्वारा स्नातक एवं स्नातकोत्तर अध्येताओं की परीक्षा एवं अन्य शैक्षणिक गतिविधियों को विश्वविद्यालय द्वारा शैक्षणिक दैनन्दिनी (अकादमिक कैलेंडर) अनुसार पूर्ण किया जाय।

५) दूसरे राज्यों के आयुष महाविद्यालयों के समकक्ष मध्य प्रदेश के होम्योपैथिक प्रशिक्षुओं (इंटर्न), गृह चिकित्सकों तथा स्नातकोत्तर अध्येताओं को आकस्मिक अवकाश (Casualty Leave) प्रदान किया जाए।

६) प्रदेश के होम्योपैथिक गृह चिकित्सकों तथा स्नातकोत्तर अध्येताओं को अन्य राज्यों की तरह सवेतन चिकित्सीय अवकाश (Paid Medical Leave) प्रदान की जाए।

Watch video related to content:

 

Related posts