शाहजहांपुर। बलिदान दिवस पर सपा जिला अध्यक्ष एवं पूर्व चेयरमैन तनवीर खान ने टाउन हॉल स्थित नगर निगम में शाहजहांपुर के क्रांतिकारी शहीद पंडित राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खां, ठाकुर रोशन सिंह, प्रेम कृष्ण खन्ना की प्रतिमा पर फूल माला पहनाकर श्रद्धांजलि अर्पित की।उसके बाद शहीद फाउंडेशन द्वारा महानगर शाहजहांपुर के मोहल्ला एमन ज़ई जलाल नगर में अमर शहीद अशफाक उल्ला खां की मजार शरीफ पर पहुंच कर उनकी मजार पर चादरपोशी व गुलपोशी कर खिराजे अकीकत पेश की।उसके बाद शहीद फाउंडेशन द्वारा आयोजित श्रद्धांजलि सभा में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। जहां उनका शहीद फाउंडेशन के आयोजक आरिफ सिद्दीकी व संयोजक जनाब राशिद हुसैन राही जुगनू व उनकी टीम ने अंग वस्त्र व फूलमाला पहनाकर स्वागत किया।
इस अवसर पर सपा जिला अध्यक्ष एवं पूर्व चेयरमैन तनवीर खान ने शहीदे वतन अशफाक उल्ला खां के प्रपौत्र शादाब उल्ला खां व शहीदे वतन ठाकुर रोशन सिंह के प्रपौत्र प्रियांशु सिंह चौहान और शहीद फाउंडेशन की टीम को व कवियों व शायरों को फूलमाला पहनाकर , शाल ओढ़ाकर व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर सपा जिला अध्यक्ष एवं पूर्व चेयरमैन तनवीर खां ने कहा कि आज देशवासी जिस खुली हवा में आजादी की सांस ले रहे हैं उसके लिए अशफाक उल्ला खां, रामप्रसाद बिस्मिल, ठाकुर रोशन सिंह और न जाने कितने नाम अनाम शहीदों ने अपनी गर्दन देकर कीमत चुकाई है देश का बच्चा-बच्चा इन अमर शहीदों का हमेशा ऋणी रहेगा उन्होंने कहा कि शहीदों ने जो सपना देखा था अफसोस है कि हम उन सपनों का ना तो देश बना रहे हैं और ना ही समाज बना रहे हैं आज देश में नफरत का माहौल और बड़ा किया जा रहा है सांप्रदायिक शक्तियों की विभाजनकारी नीतियों से भेदभाव की खाई गहरी होती जा रही है हम सबका कर्तव्य है कि इस नफरत की खाई को पाठ कर देश में सद्भाव का माहौल बनाएं उन्होंने कहा आज का दिन इतिहास में बलिदान दिवस के नाम पर दर्ज है इस दिन शाहजहांपुर के क्रांतिकारी शहीद ए वतन पंडित राम प्रसाद बिस्मिल, शहीद अशफाक उल्ला खां और शहीद ठाकुर रोशन सिंह को अलग-अलग जेल में फांसी की सजा दी गई थी नौजवान पीढ़ी को उनके बलिदान से देशभक्ति की प्रेरणा मिलती है उन्होंने युवाओं का आवाहन किया कि वह जहां भी हैं वहीं से सद्भाव प्रेम की अलख जलाए।
इस मौके पर शहीदे वतन अशफाक उल्ला खां साहब के प्रपौत्र अशफाक उल्ला खान, आफाक उल्ला खां, शादाब उल्ला खां, सैयद असलम, शाइस्ता नसीम, सपा प्रदेश सचिव विजय सिंह, सपा जिला उपाध्यक्ष संजीव कुमार वर्मा, सपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डॉ. नवनीत यादव, सपा जिला उपाध्यक्ष ओंकार सिंह, सपा जिला सचिव लालजीत वर्मा, सपा छात्र सभा के जिला अध्यक्ष प्रसून कुमार कनौजिया, सपा युवजन सभा के निवर्तमान जिला अध्यक्ष आकाश यादव,अखिलेश यादव,पूर्व सभासद नदीम इदरीसी, मुख्तार खान, सरदार शर्मा, ओंकार मनीषी, महमूद खान, इमरान सईद, सपा युवा नेता आनंद शुक्ला, आरिफ खान, मोहम्मद फिरोज, रिजवान खान, मजहर खान,कय्यूम इदरीसी, रवि प्रकाश पांडे, फराज इदरीसी, सपा जिला अध्यक्ष के प्रतिनिधि शाहनवाज आदि मौजूद रहे।