टेनिस कोर्ट में न हारने वाली नोवोत्ना हारी कैंसर से

महिला टेनिस संघ (डब्ल्यूटीए) ने अपने एक बयान में कहा, कैंसर से लंबी लड़ाई बनने के बाद नोवोत्ना का निधन हो गया.

प्राग। पूर्व विंबलडन चैम्पियन जाना नोवोत्ना का सोमवार को चेक गणराज्य स्थित उनके घर में निधन हो गया. लंबे समय से कैंसर के खिलाफ अपनी लड़ाई लड़ रहीं नोवोत्ना हार गईं. वह 49 साल की थीं. नोवोत्ना ने 1998 में महिला एकल वर्ग के फाइनल में नथाली तौजियात को मात देकर विंबलडन ओपन का खिताब जीता था. वह इस खिताब को जीतने वाली पहली उम्रदराज महिला बन गई थीं. महिला टेनिस संघ (डब्ल्यूटीए) ने अपने एक बयान में कहा, कैंसर से लंबी लड़ाई बनने के बाद नोवोत्ना का निधन हो गया. उनके साथ उनका परिवार था.एक खिलाड़ी के तौर पर अपने करियर के दौरान नोवोत्ना ने युगल वर्ग में चार ग्रैंड स्लैम खिताब जीते थे.उन्होंने दो बार आस्ट्रेलिया ओपन का खिताब जीता. फ्रेंच ओपन में उन्होंने हैट्रिक लगाई थी और अपने नाम दो अमेरिकी ओपन युगल वर्ग का खिताब किया था.इसके अलावा, 1988 में सियोल और 1996 में एटलांटा खेलों में नोवोत्ना ने रजत पदक जीता था. इसके अलावा, उन्होंने 1996 ओलम्पिक खेलों में कांस्य पदक अपने नाम किया.नोवोत्ना एक समय में एकल रैंकिंग में दूसरे स्थान पर भी पहुंची थी. इसके अलावा, उन्हें युगल रैंकिंग में शीर्ष वरीयता भी प्राप्त हुई. 1999 में उन्होंने टेनिस जगत से संन्यास लिया और साल 2005 में उन्हें टेनिस हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया.

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment