भुवनेश्वर । बीजू जनता दल के करीबन 700 कार्यकर्ता बीजद छोड़कर आम ओडिशा पार्टी में शामिल हो गए हैं। इनमें खंडपड़ा विधानसभा चुनाव क्षेत्र के मंडल स्तरीय बीजद छात्र जनता दल के अध्यक्ष मनोरंजन बेहेरा एवं उनके 200 समर्थक, पथरचकड़ा ग्राम पंचायत के 500 बीजद सदस्य एवं नेता तथा पथरचकड़ा ब्रजबंधु युवक संघ के सैकड़ों सदस्य शामिल हैं। आम ओडिशा पार्टी के अध्यक्ष सौम्य रंजन पटनायक के नेतृत्व के प्रति आस्था प्रकट करते हुए ये सभी सदस्य आम ओडिशा मे शामिल हुए हैं।
भापुर ब्लाक अन्तर्गत पथरचकड़ा में मौजूद मां नारायणी पीठ में आयोजित मिलन समारोह मे आम ओडिशा पार्टी का दामन थामने वाले नेता एवं कार्यकर्ताओं का स्वागत करते हुए श्री पटनायक ने कहा कि आम ओडिशा पार्टी एक छोटी पार्टी है, मगर इसके प्रसंग व मुद्दे काफी महत्वपूर्ण हैं। खंडपड़ा क्षेत्र में जिस प्रकार से विकास होना चाहिए, नही हुआ है। इससे यहां के युवक युवती श्रमिक के तौर पर अन्य राज्यों मे पलायन कर रहे हैं।
खंडपड़ा क्षेत्र के सामूहिक विकास के लिए स्वच्छ एवं भ्रष्टाचार मुक्त शासन तथा बेरोजगार युवाओ को नियुक्ति दिलाना हमारा मुख्य उद्देश्य है। इसके अलावा योग्य हिताधिकारियो को सरकारी योजना में शामिल कराने के साथ जमाकारियो को उनका पैसा वापस दिलाने, किसानों को उचित सम्मान दिलाने, किसानों के विकास, महिलाओं को सम्मान, शिक्षा, स्वास्थ्य, रास्ता, बिजली, पानी आदि मुहैया कराना हमारा लक्ष्य है।
पटनायक ने कहा कि छात्र एवं युवा देश के भविष्य हैं। युवा शक्ति यदि चाहेगी तो फिर ओडिशा मे विकल्प नेतृत्व सम्भव है। उन्होंने कहा कि शासक बीजद को छोड़कर सैकड़ों की संख्या में आज आप लोगों ने जो आम ओडिशा पार्टी पर भरोसा किया है, आपकी आशा एवं उम्मीद को पूरा करने के लिए हम पूरा प्रयास करेंगे। खंडपड़ा चुनाव क्षेत्र के अध्यक्ष विजय कुमार नंद की अध्यक्षता में यह मिलन समारोह आयोजित किया गया था।