चैंपियंस लीग: रोनाल्डो के डबल से जीता रीयल मैड्रिड

डॉर्टमंड । स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रानोल्डो के दो गोल (डबल) के दम पर रीयल मैड्रिड ने फुटबॉल में बोरुसिया डॉर्टमंड को 3-1 से शिकस्त दी। इस जीत के साथ रीयल मैड्रिड छह अंकों के साथ गुप ‘एचÓ में दूसरे स्थान पर है, जबकि डॉर्टमंड बिना खाता खोले तीसरे नंबर पर है। 150वां यूरोपियन मैच खेलने उतरे रोनाल्डो इस सत्र में के दो मैचों में चार गोल दाग चुके हैं। डॉर्टमंड की सात यूरोपियन मैचों में रीयल के खिलाफ घर में यह पहली हार है। मैच में गेरेथ बेल ने दानी के पास पर 18वें मिनट में शानदार गोल कर रीयल का खाता खोला। पहले हाफ तक रीयल 1-0 से आगे रहा। दूसरे हाफ की शुरुआत में 50वें मिनट में रोनाल्डो ने बेल की मदद से गोल करके टीम को 2-0 से आगे कर दिया। हालांकि चार मिनट बाद ही पियरे-एमेरिक आउबामेयांग ने कास्ट्रो के पास पर गोल करके डॉर्टमंड का स्कोर 1-2 कर दिया।  रोनाल्डो ने मोडिक के पास पर 79वें मिनट में गोलकर रीयल को 3-1 से जीत दिला दी। रीयल मैड्रिड के कोच जिनेदिन जिदान ने इस जीत के बाद कहा, ‘मैं एक बार फिर रोनाल्डो से खुश हूं। साथ ही गेरेथ बेल ने भी प्रभावित किया। यहां खेलना थोड़ा मुश्किल था, लेकिन यह जीत हमारे लिए महत्वपूर्ण है। डॉर्टमंड ने भी काफी अच्छा खेला, लेकिन हमारे खिलाड़ी उन पर भारी पड़े। हमने अच्छा स्कोर किया। हर किसी ने अपना योगदान दिया। अन्य मैचों में मैनचेस्टर सिटी ने यूक्रेन के क्लब शखतर डोनेटस्क को 2-0 से हरा दिया। दोनों टीमों के बीच खेला गया पहला हाफ गोलरहित रहा और दोनों टीमें एक-दूसरे की ताकत का अंदाजा लगाती रही। दूसरे हाफ में मैनचेस्टर की टीम दो गोल दागने में सफल हुई।  केविन डि ब्रूयन ने 48वें मिनट में गोल करके मैनचेस्टर का स्कोर 1-0 कर दिया। इसके बाद रहीम स्ट्रलिंग ने मैच के आखिरी मिनट में गोल करके मैनचेस्टर को 2-0 से जीत दिलाई। लीवरपूल ने स्पार्टक मास्को के साथ 1-1 से मुकाबला ड्रॉ खेला।

Related posts

Leave a Comment