बच्चों के साथ लाइन में खड़े हुए राहुल द्रविड़, लोगों ने की जमकर तारीफ

नई दिल्ली। पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ जितना संयमित मैदान पर रहते थे, उतना ही मैदान से बाहर भी हैं। 44 वर्षीय द्रविड़ का एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है जिसमें वह अपने बच्चों के साथ लाइन में खड़े नजर आ रहे हैं। यह तस्वीर एक साइंस एक्सिबिशन के बाहर की बताई गई है जिसे अब तक कई लोग रीट्वीट कर चुके हैं। द्रविड़ ने मई 2003 में शादी की थी और उनके दो बच्चे हैं।ट्विटर पर एक सोशल हैंडल से शेयर इस तस्वीर में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ अपने बच्चों के साथ लाइन में खड़े हैं। पोस्ट में लिखा गया है, एक साइंस एक्सिबिशन में अपने बच्चों के साथ लाइन में खड़े राहुल द्रविड़। कोई दिखावा नहीं, कोई पेज-3 ऐटिट्यूड नहीं, सिलेब्रिटी होने का किसी तरह का रौब नहीं, जानते हैं मैं कौन हूं भी नहीं। सब के साथ आम माता-पिता की तरह खड़े हैं।इस फोटो को 3100 से ज्यादा बार रीट्वीट किया जा चुका है जबकि 6000 से ज्यादा लाइक्स मिले हैं। लोग इस फोटो को देखकर द्रविड़ की काफी तारीफ भी कर रहे हैं। राहुल द्रविड़ के नाम टेस्ट में 13288 रन हैं और उन्होंने 344 वनडे मैचों में उन्होंने 10889 रन बनाए हैं।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment