गोवा । उत्तर प्रदेश अपने अंदर विभिन्न प्रकार की संस्कृति और मनभावन लोकेशनों से लेकर ऐतेहासिक धरोहरों को समेटे हुए हैं। यही धरोहर फिल्मकारों को बार -बार उत्तर प्रदेश में आने के लिए लालायित करती हैं जिसमें फ़िल्म बंधु उनकी भरपूर सहायता करता हैं। इस बार फ़िल्म बंधु ने अपनी अलग उपस्थिति गोवा फ़िल्म महोत्सव के साथ होने वाले एन एफ डीसी द्वारा आयोजित गोवा फ़िल्म बाजार में दर्ज कराई हैं। गौरतलब हो की फ़िल्म बाजार में दुनियाँ भर से फ़िल्म से जुड़े लोग आते हैं, जिनमें में फ़िल्म निर्माता ,निर्देशक ,लेख़क, फ़िल्म तकनीकी से जुड़े लोग ,फ़िल्म पत्रकार तथा अन्य प्रकार के लोग जो फ़िल्म विधाओं से अलग अलग तरह से जुड़े होते हैं , न सिर्फ यहाँ फ़िल्म निर्माण संबधी जानकारी हासिल करते हैं बल्कि कई संभावनाओं को तलाशते हैं |
गोवा फ़िल्म बाजार में सबके आकर्षक का केंद्र फ़िल्म बंधु रहा |एशिया के सबसे फिल्म बाजार गोवा फिल्म बाजार में नालेज सिरीस के दौरान फिल्म बन्धु के अध्यक्ष व प्रमुख सचिव सुचना श्री अवनीश कुमार अवस्थी ने कहा की मार्च में फिल्म बन्धु लखनऊ में फिल्म बाज़ार का आयोजन करेगा साथ वाराणासी में फिल्म सिटी की भी निर्माण की योजना हैं तो वही सुचना निदेशक व फिल्म बन्धु के सचिव अनुज कुमार झा ने कहा हम जल्द ही सिंगल विंडो पद्धति पर काम करने जा रहे हैं यानी फिल्म बन्धु से ही प्रदेश में कही शूटिंग करने की अनुमति मिल जाएगी साथ ही हर चीज की जानकारी आनलाईन दी जाएगी ।
फ़िल्म बंधु ने पहली बार गोवा फ़िल्म बाजार में शिरकत की करीब एक हज़ार लोगों ने फ़िल्म बाजार में फ़िल्म बंधु के कार्यालय में पहुँच कर , संयुक्त सचिव, फिल्म बन्धु, उo प्रo दिनेश सहगल से फ़िल्म नीतियों को समझा। बतौर दिनेश सहगल हमने अपनी सारी नीतियों को न सिर्फ अपनी वेबसाइट पर डाल रखा हैं बल्कि ये सुविधा भी दे रखी है की आप सब्सिडी के लिए ऑनलाइन भी आवेदन दे सकतें है । यह आवेदन शूटिंग से पहले देनी होती हैं जिस संबंध में फ़िल्म बंधु के वेबसाइट पर विस्तार से जानकारी दी हुई हैं | दिनेश सहगल जी उन सब लोगों को धन्यवाद दिया है जिहोने फिल्म बाजार में फिल्म बन्धु के कार्यलय में शिरकत की साथ ही एनफडीसी के सहयोग के लिए भी धन्यवाद दिया ।
गोवा फिल्म महोत्सव के दौरान प्रसिद्ध फिल्म निर्माता बोनी कपूर ने योगी सरकार की फिल्म बन्धु नीति की जी खोल कर तारीफ़ की साथ ही ये कहा की उत्तर प्रदेश उनका दूसरा घर हैं | विशाल भरद्वाज के अनुसार फिल्म बन्धु ने छोटे बड़े हर निर्माता के लिए एक नया द्वार खोला हैं | वही उमराव जान के निर्देशक मुज्ज़फर अली ने कहा जो तहजीब यहाँ हैं वो देशी फिल्मों में जान सी फुक देती है और फिल्म बन्धु उसमे और गति प्रदान करता हैं ।
फ़िल्म बंधु के गोआ फ़िल्म बाजार के कार्यलय में विदेशी निर्माताओं ने भी खूब रुचि ली जिनमे कनाडा की फ़िल्म निर्देशक माही ने वाराणसी में शूटिंग करने की इक्क्षा जताई तो ऑस्ट्रेलिया की फिल्म निर्मात्री एना तिवारी ने भी उत्तर प्रदेश में शुटिंग को लेकर उत्साहित दिखी बतौर एनी उत्तर प्रदेश की फ़िल्म नीति निर्माताओं के लिए स्वर्ग के समान हैं। गोवा फिल्म बाजार में इल्ल्हाबाद के लेखक धीरज मिश्र भी पहुचें उनकी फिल्म जय जवान जय किसान को फिल्म बन्धु से अनुदान मिल चूका हैं वो अपनी तीसरी फिल्म ग़ालिब भी उत्तर प्रदेश में ही शूट कर रहे है उनके अनुसार फिल्म बन्धु का अनुदान छोटे फिल्म निर्माताओं के लिए संजीवनी बूटी का काम करता हैं ।