किम जोंग ने आईसीबी मिसाइल ट्रक के लिए टायर बनाने वाली फैक्ट्री का किया दौरा

किम जोंग

सोल । उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने इस हफ्ते परीक्षण किये गए अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल को ले जाने के लिए इस्तेमाल किए गए विशाल वाहन का टायर बनाने वाली फैक्ट्री का दौरा कर वहां के कर्मचारियों का धन्यवाद किया। अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों का उल्लंन करते हुए उत्तर कोरिया ने इसी हफ्ते ह्वासोंगं 15, अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (आईसीबीएम) का परीक्षण किया था। ह्वासोंग-15 आईसीबीएम के सफल परीक्षण का जश्न मनाने के लिए शुक्रवार को देश की राजधानी प्योंगयांग में एक विशाल रैली का अयोजन किया गया था।

उत्तर कोरिया की सरकारी कोरियन ने शनिवार को खबर दी है कि किम ने फैक्ट्री का दौरा किया और आयात किये गए किसी भी उपकरण के बगैर नौ-एक्सेल मिसाइल ट्रक के लिए बड़े आकार के टायरों के निमार्ण के लिए कर्मचारियों का धन्यवाद किया। इसके साथ ही किम ने देश की अर्थव्यवस्था को विकसित करने एवं राष्ट्रीय रक्षा क्षमताओं को बढाने के लिए बढ़ती दैनिक जरूरतों को पूरा करने के लिए उत्पादन को बढ़ाने का प्रयास करने की भी अपील की। एजेंसी की खबर के अनुसार किम ने सितंबर में अमनोकांग टायर फैक्ट्री को नवंबर के बड़े कार्यक्रम के लिए टायर निर्माण करने को कहा था।

Related posts

Leave a Comment