नई दिल्ली । पिछले कुछ महीने से आम आदमी पार्टी (आप) में छिड़ा सियासी घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है। वरिष्ठ नेता कुमार विश्वास ने रविवार को कार्यकर्ताओं से मुलाकात का समय तय किया है। पार्टी कार्यालय में कुमार विश्वास अपने समर्थकों से मुलाकात कर रहे हैं। इससे पहले आम आदमी पार्टी संस्थापक सदस्य कुमार विश्वास ने बुधवार को अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर रविवार को पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाने की बात लिखी थी। ट्वीट में कुमार विश्वास ने लिखा था-आईटीओ स्थित पार्टी कार्यालय में ‘संवाद’ बैठक रखी है। इस बाबत एक पोस्टर भी जारी किया था। विश्वास द्वारा पार्टी कार्यकर्ताओं को कार्यालय में आमंत्रित किए गए पोस्टर में आप देख सकते हैं कि कुमार पार्टी संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की एक बड़ी सी तस्वीर के सामने खड़े हुए हैं। कुमार की इस तस्वीर को देखकर ऐसा लगता है कि वे केजरीवाल को पार्टी का इकलैता चेहरा होने के लिए चुनौती दे रहे हैं।
बता दें कि कुमार विश्वास की यह तस्वीर पिछले हफ्ते रविवार को रामलीला मैदान में आयोजित किए गए पार्टी के स्थापना दिवस के कार्यक्रम की है। इस मामले पर बात करते हुए कुमार विश्वास ने पहले तो इस पोस्टर का कोई भी मतलब होने से इनकार कर दिया था, लेकिन बाद में उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल को आप का नेतृत्व करने के लिए चुना गया था और वे कांग्रेस और बीजेपी की तरह पार्टी सुप्रीमो नहीं हैं, जिसमें पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष होता है। हैरानी की बात है कि कुमार विश्वास का पोस्टर आने के बाद कथित तौर पर उनका एक ऑडियो सोशल मीडिया पर शेयर होने लगा। इसमें विश्वास पार्टी के खत्म होने की भविष्यवाणी करते सुने जा रहे हैं। इसमें विश्वास कहते हैं कि उनकी बददुआ से सब खत्म होगा। जनता पार्टी बन जाएगा। तीन-चार-पांच साल बाद सब घूमते हुए मिलेंगे। कभी मुस्कराकर कहूंगा नहीं कि तुमने उस समय क्या किया था। जब तुम इस अहंकार में हो कि बड़े-बड़े निवासों में बैठे हो। तीन लोगों ने पार्टी बनाई कुमार विश्वास, अरविंद केजरीवाल व मनीष सिसोदिया।