शिमला। जयराम ठाकुर ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली। 52 साल के जयराम स्नातक हैं और पांचवी बार विधायक चुने गए हैं। जयराम ठाकुर के अलावा, जिन्हें मंत्री पद शपथ दिलाई जा रही है वो हैं- महेन्द्र सिंह, सुरेश भारद्वाज, अनिल शर्मा, सरवीण चौधरी, राम लाल मार्कंड, विपीन सिंह परमार, वीरेन्द्र कंवर, विक्रम सिंह, गोविंद सिंह और राजीव सहजल। समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत भाजपा के कई बड़े नेता पहुंचे चुके हैं। शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के लिए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह और केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी पहुंचे। 10.58 एएम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहुंचे शिमला, नव निर्वाचित मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हवाई अड्डे पर किया स्वागत 10:30 एएम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिये शिमला जाने के दौरान यहां चंडीगढ़ हवाई अड्डे पर पहुंचे। पंजाब और हरियाणा के राज्यपालों, चंडीगढ़ प्रशासन अधिकारियों तथा भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया।
जयराम ठाकुर ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ
