पापा संग काम करके काफी कुछ सीखा: श्रुति हसन

अपने पिता और अभिनेता कमल हासन के साथ पहली बार फिल्म शबाश कुंडू में काम कर चुकीं अभिनेत्री श्रुति हासन का कहना है कि पिता के साथ काम करने का अनुभव मजेदार था और इससे उन्हें काफी कुछ सीखने का मौका मिला।
श्रुति फेमिना स्टाइलिस्टा वेस्ट प्रतियोगिता की निर्णायक थीं। उन्होंने शुक्रवार को कहा, शबाश कुंडू में पापा (कमल हसन) के साथ काम करना मजेदार था क्योंकि मुझे उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला और यह यादगार अनुभव रहा।उन्होंने कहा, जहां तक यारा का सवाल है, हम इसकी रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। यह अब भी पोस्ट-प्रॉडक्शन स्तर पर है।
फिल्म की शूटिंग शानदार रही। मुझे आशा है कि लोग जल्द ही इसे देख पाएंगे। श्रुति की इससे पहले फिल्म बहन होगी तेरी रिलीज हुई थी।  फेमिना स्टालिस्टा वेस्ट की निर्णायक बनने को लेकर श्रुति ने कहा कि उन्हें जज शब्द पसंद नहीं है। फिल्म शबाश कुंडू में वीर दास, अनंत महादेवन, गुल पनाग और राम्या कृष्णन जैसे सितारे भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment