वाशिंगटन। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा आने वाले दिनों में मनुष्य को फिर से चांद पर भेजने की योजना पर काम शुरू कर सकती है। ट्रंप प्रशासन अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा को निर्देशित करने वाला है कि वह मनुष्य को चंद्रमा पर भेजने की दिशा में दोबारा काम शुरू करे। यह अमेरिकी उप राष्ट्रपति माइक पेंस ने दी है। पेंस ने नेशनल स्पेस काउंसिल की बैठक में बोलते हुए ट्रंप प्रशासन की इस मंशा के बारे में बताया। बाद में उप राष्ट्रपति ने वर्जीनिया के स्मिथसोनियन नेशनल एयर एंड स्पेस म्यूजियम में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा, ‘नासा के अंतरिक्षयात्री फिर से चांद पर कदम रखेंगे। इस बार वे चांद पर सिर्फ अपने पद चिन्ह छोडऩे और झंडे गाडऩे नहीं, बल्कि वहां ठोस ढांचा तैयार करने भेजे जाएंगे। अमेरिकियों को मंगल व इससे परे जाने की भी जरूरत है। ट्रंप के नेतृत्व में अमेरिका फिर से अंतरिक्ष में सफलता का परचम फहराएगा।Ó पेंस की यह घोषणा पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज बुश की अंतरिक्ष संबंधी नीतियों से प्रभावित है जिसे ओबामा प्रशासन में बदलकर मंगल पर केंद्रित कर दिया गया था। हालांकि चांद पर दोबारा पहुंचने के लिए अभी समय सीमा नहीं तय की गई है। उल्लेखनीय है कि पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपने शासनकाल के दौरान स्पेस एजेंसी को लाल ग्रह पर जीवन की संभावनाएं खोजने की दिशा में कार्य करने के निर्देश दिए थे। पेंस का इस विषय पर वॉल स्ट्रीट जर्नल में भी आलेख प्रकाशित हुआ है।
Related posts
-
राष्ट्रीय विज्ञान दिवस: नमन करते हैं सर सी वी रमन को।
आकृति विज्ञा, असिस्टेंट ब्यूरो चीफ-ICN UP बहुत वैज्ञानिकों और दार्शनिकों के बलिदान के लंबे संघर्षों के... -
दुनिया की पहली इलेक्ट्रिक प्रदूषण मुक्त टैक्सी वोलोकॉप्टर का परीक्षण सफल
बर्लिन। पिछले दिनों ड्रोन टेक्नोलॉजी पर आधारित दुनिया की पहली इलेक्ट्रिक टैक्सी का सफल परीक्षण किया... -
हवाई जहाज की तरह 500 ट्रेनों में लगाए जाएंगे ब्लैक बॉक्स
नई दिल्ली। केन्द्र में मोदी की नई सरकार बनने के बाद कई क्षेत्रों की कार्य प्रणाली...