लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी द्वारा सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव और बसपा मुखिया मायावती के लिए अशिष्ट और अभद्र शब्दों का प्रयोग करने पर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा ने शब्दों पर संयम रखने की नसीहत दी है।मंत्री नंदी द्वारा दिए गया बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए उप मुख्यमंत्री डा. शर्मा ने मंगलवार को कहा कि राजनीति में शब्दों पर संयम बहुत जरूर है। किसी को भी ऐसे शब्दों का प्रयोग नहीं करना चाहिए, जिससे किसी को कष्ट या ठेस पहुंचे।उन्होंने कहा कि अगर किसी के ऐसे भाव हैं, जिससे किसी को कष्ट पहुंचता है तो पार्टी ने इसे कभी नहीं स्वीकारा और न ही हमारे प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने।उन्होंने कहा कि मैंने अभी नंद गोपाल नंदी के बयान को नहीं सुना है। उसे सुनने के बाद उनका पक्ष जाना जाएगा कि उन्होंने किस संदर्भ में क्या कहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा की स्पष्ट नीति है शब्दों का संयम। राजनीति में राजनेताओं या फिर अन्य के भी संदर्भ में ऐसे शब्दों का प्रयोग न हो जिससे किसी को ठेस या कष्ट पहुंचे।गौरतलब है रविवार को एक चुनावी जनसभा के दौरान प्रदेश के नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल नंदी ने मुलायम सिंह यादव को ’कलयुग का रावण’ और बसपा मुखिया मायावती को ’शूर्पणखा’ की संज्ञा दी थी। यही नहीं नंदी ने शिवपाल यादव को ’कुंभकर्ण’ और सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव को ’मेघनाद’ और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को मारीच की संज्ञा दे दी थी।
Related posts
-
काकोरी ट्रेन एक्शन के सौवें वर्ष पर दस्तावेजों की लगी प्रदर्शनी
क्रांतिगाथा ———————— – काकोरी एक्शन और भारतीय क्रांतिकारी आंदोलन के सही इतिहास और विरासत से कराया... -
कुरआन मजीद पर यह लिखकर अशफाक ने चूमा था फांसी का फंदा
डॉ. शाह आलम राना, एडीटर-ICN HINDI लखनऊ : अशफाक उल्ला खां एक ऐसे क्रांतिवीर जो वतन... -
बलिदान दिवस पर सपा जिलाध्यक्ष तनवीर खां ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि
शाहजहांपुर। बलिदान दिवस पर सपा जिला अध्यक्ष एवं पूर्व चेयरमैन तनवीर खान ने टाउन हॉल स्थित...