दिनकरन ने बनाई एएमएमके, झंडे पर अम्मा की तस्वीर -तमिलनाडु में नई पार्टी

दिनकरन
मेलुर :  तमिलनाडु में लगातार बदल रहे राजनीतिक समीकरण के बीच गुरुवार को टीटीवी दिनकरन ने भी अपनी पार्टी लॉन्च कर दी। तमिलनाडु के मेलुर में दिनकरन ने एक बड़ी रैली करते हुए अपनी पार्टी का नाम अम्मा मक्कल मुनेत्र कडग़म (एएमएमके) रखा है। दिनकरन की पार्टी के झंडे की खास बात यह है कि उस पर पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व एआईएडीएमके चीफ स्वर्गीय जयललिता की ब्लैक ऐंड वाइट तस्वीर है।
पार्टी के नाम की घोषणा से पहले दिनकरन ने पूर्व सीएम जयललिता को याद करते हुए कहा कि ओपीएस और ईपीएस ने एआईएडीएमके को बर्बाद कर दिया है। पार्टी के नाम की घोषणा के बाद दिनकरन ने कहा, हम अपनी पार्टी के नए नाम और झंडे के साथ आगामी सभी चुनाव जीतेंगे। हम दो पत्तियों वाले चुनाव निशान को लेने की भी कोशिश करेंगे। जब तक वह हमें नहीं मिलता तब तक हम चुनाव निशान के तौर पर कूकर का इस्तेमाल करेंगे।
दिनकरन के मुताबिक, एआईएडीएमके पर कब्जा कर बैठे लोगों से छुड़ाने के लिए उन्होंने नई पार्टी बनाई है। दिनकरन ने उन 18 विधायकों का भी धन्यवाद दिया जिन्होंने उनका समर्थन किया था। मेलुर में बड़ी संख्या में रैली स्थल पर दिनकरन के समर्थक पहुंचे हैं। हाल ही में हुए उपचुनाव में दिनकरन आरके नगर विधानसभा सीट से चुनाव जीतकर विधायक बने हैं। पहले इस सीट से जयललिता विधायक थीं।
दिनकरन के विधायक बनने के बाद माना जा रहा था कि वह अपने विरोधियों ओपीएस और ईपीएस की जोड़ी वाली सरकार को गिराने की पूरी कोशिश करेंगे। हालांकि इसके बाद उन्होंने कहा था कि सरकार गिराना उनके लिए एक आसान काम है लेकिन वह ऐसा कुछ नहीं करेंगे। दिनकरन अभी भी 22 विधायकों के समर्थन का दावा करते हैं, इनमें से 18 विधायकों को ऐंटी डिफेक्शन लॉ के तहत अयोग्य घोषित किया जा चुका है।
इससे पहले सुपरस्टार रजनीकांत और कमल हासन भी अपनी पार्टी की घोषणा कर चुके हैं। डीएमके, एआईडीएमके, कांग्रेस, बीजेपी सहित कुछ परंपरागत पार्टियां पहले से ही तमिलनाडु में सक्रिय है। आगामी विधानसभा चुनावों में इन दलों के साथ अब दिनकरन भी अपनी नई पार्टी लेकर चुनाव लड़ेंगे।

Related posts

Leave a Comment