नई दिल्ली। कांग्रेस और कुछ अन्य विपक्षी दलों ने देश के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस दीपक मिश्रा के खिलाफ एक महाभियोग प्रस्ताव संसद में लाने की संभावना पर फिर चर्चा करनी शुरू कर दी है। तृणमूल कांग्रेस, नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी और सीपीआईएम सहित इन विपक्षी दलों के नेताओं ने पिछले सप्ताह इस मामले पर चर्चा की थी। बातचीत में शामिल रहे नेताओं के मुताबिक, इन दलों का मानना है कि देश के चीफ जस्टिस वरीयता क्रम में उनके ठीक नीचे आने वाले सुप्रीम कोर्ट के चार सीनियर जजों की ओर से उठाए गए मुद्दों पर कदम उठाने में विफल रहे हैं। उन चार जजों ने सुप्रीम कोर्ट में कामकाज के तरीके पर सवाल उठाए थे। यह मुद्दा उन्होंने जनवरी में एक ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस में उठाया था। आने वाले दिनों में इस विषय पर चर्चा जारी रहने की संभावना है। एक सूत्र ने बताया कि ये विपक्षी दल समान सोच रखने वाले दूसरे दलों को अपने साथ लाने पर विचार कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि ये दल राज्यसभा में महाभियोग प्रस्ताव पेश करने पर चर्चा कर रहे हैं और संभवत: ऐसा मौजूदा संसद सत्र में किया जा सकता है। ऐसे प्रस्ताव पर कम से कम 50 सांसदों के दस्तखत की जरूरत होगी।जनवरी में जस्टिस जे चेलामेश्वर, जस्टिस रंजन गोगोई, जस्टिस एम बी लोकुर और जस्टिस कुरियन जोसेफ ने आरोप लगाया था कि सुप्रीम कोर्ट में जूनियर जजों को महत्वपूर्ण मामले मनमाने तौर पर दिए जा रहे हैं और सीनियर जजों की अनदेखी की जा रही है। उन्होंने इस संबंध में जज बी एच लोया की मौत के मामले का हवाला दिया था। सीपीआईएम के महासचिव सीताराम येचुरी ने तो तभी चीफ जस्टिस के खिलाफ महाभियोग लाने की पार्टी की मांग सार्वजनिक कर दी थी, लेकिन अब लग रहा है कि कांग्रेस सहित कई विपक्षी दल हालात पर नजर रखते हुए इंतजार करने की रणनीति पर चल रहे थे।
Related posts
-
September 30, 2024 ICN हिंदी Comments Off on रामलीला रिफ्रेश दशहरा पुरस्कार 2024 के लिए दिल्ली एनसीआर की रामलीला होगी सम्मांनित
रामलीला रिफ्रेश दशहरा पुरस्कार 2024 के लिए दिल्ली एनसीआर की रामलीला होगी सम्मांनित
नई दिल्ली। मीडिया प्रेस क्लब दिल्ली एनसीआर में उत्तम मंचन करने वाली रामलीला को जिला एवं... -
September 30, 2024 ICN हिंदी Comments Off on सोलेक्स एनर्जी ने ऐतिहासिक निवेश के साथ विज़न 2030 की घोषणा
सोलेक्स एनर्जी ने ऐतिहासिक निवेश के साथ विज़न 2030 की घोषणा
नई दिल्ली: भारत के अग्रणी सोलर ब्रांड सोलेक्स एनर्जी लिमिटेड (NSE: SOLEX) ने अपनी विज़न 2030... -
September 25, 2024 ICN हिंदी Comments Off on दिल्ली कैंट के संजय कैंप में मेडिकल टेस्ट और परामर्श शिविर का सफल आयोजन
दिल्ली कैंट के संजय कैंप में मेडिकल टेस्ट और परामर्श शिविर का सफल आयोजन
नई दिल्ली: मेजर डॉ. टीसी राव और प्राइमस सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के सौजन्य से दिल्ली कैंट...