बिजली चोरी रोकने और बिजली सस्ती करने के लिए सरकार बना रही है बड़ी योजना

नई दिल्ली। अब आपकी बिजली सब्सिडी सीधे आपके बैंक खाते में जाएगी। इस योजना को जल्द ही अंतिम रूप दिया जाएगा। बिजली की चोरी रोकने और बिजली सस्ती करने के लिए सरकार कुछ ऐसे ही कदम उठाने पर विचार कर रही है। इसके तहत प्रीपेड मीटर को आधार से जोडऩे का प्रस्ताव है। अन्य सब्सिडी की तरह अब बिजली सब्सिडी भी आपके बैंक अकाउंट में जाएगी। इसे सीधे आपके खाते में देने की तैयारी शुरू हो गई है। एक मीडिया रिपोर्ट की जानकारी के मुताबिक बिजली की चोरी रोकने और बिजली सस्ती करने के लिए सरकार कुछ ऐसे ही कदम उठाने पर विचार कर रही है। इसके तहत प्रीपेड मीटर को आधार से भी जोडऩे का प्रस्ताव है। सूत्रों के मुताबिक, सब्सिडी सीधे आपके बैंक खाते में देने की योजना कृषि, घरेलू बिजली पर मिलने वाली सब्सिडी पर लागू होगी। इस योजना के तहत सीधे सरकारी खजाने से सब्सिडी देने का प्रस्ताव है. ऐसा मानना है कि आधार से प्रीपेड मीटर जोडऩे से बिजली की चोरी रुकेगी। सूत्रों के मुताबिक ओपन एक्सेस चार्ज कम किया जाएगा। अपनी मर्जी से पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी चुनने की भी छूट होगी। सूत्रों के मुताबिक नई इंडस्ट्रियल पॉलिसी में भी ये प्रस्ताव शामिल है। इस पर ड्राफ्ट कैबिनेट नोट तैयार है और जल्द ही इसको मंजूरी दी जाने की संभावना है।

Related posts

Leave a Comment