ऑरिजनल स्टार कास्ट के साथ जल्द होगी हेरा फेरी 3 की घोषणा

अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी स्टारर हेरा फेरी सीरीज बॉलिवुड की सबसे सफल फ्रेंचाइज में से एक है। परेश रावल का इस फिल्म में बाबूराव गणपतराव आप्टे का रोल बॉलिवुड के सबसे आइकॉनिक कैरक्टर्स में गिना जाता है और फैन्स इन्हें एकबार फिर इन तीनों को एक साथ सिल्वर स्क्रीन पर देखने का इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म की 2 किश्तें आ चुकी हैं और अब तीसरी फिल्म का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है।ख़ैर, अब ऐसा लग रहा है कि फैन्स की यह इच्छा जल्द ही पूरी हो सकती है। कुछ हालिया रिपोर्ट्स की मानें तो जल्द की हेरा फेरी 3 की घोषणा इसकी ऑरिजनल स्टारकास्ट के साथ किया जा सकता है। पहले कहा जा रहा था कि इस फिल्म के मेकर्स अक्षय कुमार की भारी-भरकम फी को लेकर चिंतित हैं। हालांकि अब ऐसा सुनने में आ रहा है कि अक्षय ने इस प्रॉजेक्ट को अपना ग्रीन सिग्नल दे दिया है। बागी 2 की बड़ी सफलता को देखते हुए फिल्ममेकर्स भी मान रहे हैं कि जल्द ही इस फिल्म का सीक्वल भी ले आना चाहिए। इस फिल्म की ऐक्ट्रेसेज और अन्य कलाकारों को अभी फाइनल नहीं किया गया है और यह फिल्म अभी अपनी शुरुआती अवस्था में ही है। देखते हैं कि फैन्स की इस फिल्म को देखने की इच्छा कितने दिनों में पूरी होती है।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment