अल्जीरिया में आर्मी एयरक्राफ्ट हुआ क्रैश, 257 सैनिकों की मौत

सैन्य विमान EL-76 राजधानी अल्जीयर्स से 25 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम में स्थित बुफारिक एयरबेस से उड़ान भरने के तत्काल बाद आ दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

अल्जीरिया की राजधानी अल्जियर्स में एक सैन्य विमान उड़ान के कुछ ही मिनटों में क्रैश हो गया। इस हादसे में कम से कम 257 लोगों की मौत हो गई। इनमें ज्यादातर सैनिक और उनके परिवार के सदस्य हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, विमान में 200 से ज्यादा सैनिक सवार थे। हालांकि, अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।सैन्य विमान EL-76 राजधानी अल्जीयर्स से 25 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम में स्थित बुफारिक एयरबेस से उड़ान भरने के तत्काल बाद आ दुर्घटनाग्रस्त हो गया।स्थानीय पुलिस और बचाव दल ने राहत और बचाव का काम शुरू कर दिया गया है। इसमें 14 एंबुलेंस लगाई गई हैं।यह हादसा बुधवार को राजधानी अलजीयर्स से 20 मील दूर बौफारिक में हुआ। बताया जा रहा है कि हादसा रनवे के पास ही हुआ। हालांकि, इसकी वजह अभी पता नहीं चल सकी है।रिपोर्ट के मुताबिक, इस विमान में सैन्यकर्मी और सैन्य उपकरण थे।एयरपोर्ट के आस-पास के मार्गों को बंद कर दिया गया ताकि इमरजेंसी सर्विस को राहत कार्य में मदद मिल सके। प्रत्‍यक्षदर्शियों द्वारा लिए गए फुटेज में रनवे के नजदीक काले धुएं का गुबार देखा जा सकता है। इससे पहले, फरवरी 2014 में अल्जीरियाई वायुसेना का लॉकहीड सी-130 हरकुलस विमान देश के पूर्वी पहाड़ी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। उस हादसे में विमान में सवार 77 लोग मारे गए थे।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment