श्रीलंका का स्वास्थ्य विभाग विश्व में सर्वश्रेष्ठ: डब्ल्यूएचओ

कोलंबो। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के महानिदेशक ने बुधवार को कहा कि स्वास्थ्य सुविधा देने के मामले में श्रीलंकाई स्वास्थ्य विभाग दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्वास्थ्य विभागों में से एक है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, सात अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाने के लिए श्रीलंका आए डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक ट्रेडोस अधानॉम घेब्रेयसस ने कहा, श्रीलंका की उच्चस्तरीय स्वास्थ्य सेवा के पीछे उसकी निशुल्क उपलब्धता एवं यहां की सरकार द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं को दिया गया स्पष्ट मार्गदर्शन है।पहले कम आय वाले देशों में गिने जाने वाले श्रीलंका ने अब मध्यम आय वाले देश के तौर पर अपनी पहचान बनाई है। इस दौरान श्रीलंका का स्वास्थ्य विभाग बेहतरीन रहा है। डब्ल्यूएचओ के अधिकारी ने कहा, उच्च आय वाले देशों के लिए भी यह एक अच्छा उदाहरण है।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment