अमेरिका की हमला करने की धमकियों से नहीं डरते: बौथेना शाबन

दमिश्क। सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद की राजनीतिक एवं मीडिया सलाहकार बौथेना शाबन ने बुधवार को कहा कि उनका देश अमेरिका की हमला करने की धमकियों से नहीं डरता। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, शाबन ने एक स्थानीय टेलीविजन को दिए साक्षात्कार में कहा कि अमेरिका की सीरिया पर हमला करने की धमकियां असल में और दबाव बनाने का हथकंडा है।उन्होंने कहा कि हम सहयोगी देशों से इस पर चर्चा कर रहे हैं। शबान का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब अमेरिका ने सीरियाई सेना द्वारा कथित तौर पर रासायनिक हमला करने के बाद सैन्य कार्रवाई करने की चेतावनी दी थी। गौरतलब है कि पिछले शनिवार को पूर्वी गूता के डौमा जिले में विद्रोहियों ने कहा था कि सीरियाई सेना ने डौमा में क्लोरिन गैस का इस्तेमाल किया, जिसमें कई लोगों की मौत हो गई। हालांकि, सीरिया सरकार ने इन आरोपों से इनकार किया है और इन्हें विद्रोहियों की मनगढ़ंत कहानी बताया है।

Related posts

Leave a Comment