हल्द्वानी लिटरेचर फेस्ट 2018 में लगा साहित्य समागम

हल्द्वानी में पहली बार आयोजित लिटरेचर फेस्टिवल में देशभर के साहित्य से जुडे चर्चित हस्तियों का जमावाड़ा लगा। इस दौरान हिन्दी मीडिया जगत की कई हस्तिया मौजूद रही। लिटरेचर फेस्ट में वरिष्ठ पत्रकार दिनेश मानसेरा की पुस्तक मंगली एक पटकथा का विमोचन किया गया।आम्रपाली ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूट एंव कार्डियल द्वारा हल्द्वानी लिटरेचर फेस्ट का आयोजन किया गया । पाॅच सत्रो में चलने वाले इस हल्द्वानी लिटरेचर फेस्ट का शुभारम्भ दो काब्य संग्रह एक कहानी संग्रह और एक यात्रा वृतान्त लिख चुके प्रदेश के वित्त एंव संसदीय कार्यमंत्री प्रकाश पन्त ने कियां, साथ ही वित्तमंत्री आर्टिस्ट सीमा बख्शी  द्वारा लगाई जा रही आर्ट गैलरी का भी अवलोकन कर उनकी आर्ट गैलरी की भूरी भूरी प्रशंसा भी की । इसके अलावा इस फेस्ट में साहित्यकारो के लिये बुकवर्ड पब्लिकेशन द्वारा देश के जाने माने लेखको व कबियों के साहित्यो की विशाल प्रदर्शनी भी लगाई। लिटरेचर फेस्ट में टीवी एंकर, अभिसार, विजय त्रिवेदी, टीवी एंकर ऋचा अनिरुद्ध,आईएएस रणवीर सिंह चौहान विनीत कुमार, गुर्वींन चड्ढा, गीता  सहित अन्य साहित्यकार मौजूद थे। साथ ही अतिथियों के सम्मान के साथ ही हल्द्वानी लिटरेचर फैस्ट का समापान किया गया । इस फेस्ट में माॅडल मनीश मेहता सहित आम्रपाली परिवार, कार्डियल परिवार में आलोक सिंह (न्यूज़ एडिटर, ICN ग्रुप),मनमोहन जोशी, तनुजा जोशी, प्रमोद साह, अवनीश राजपाल, वरूण अग्रवाल, दिनेश पाण्डे, संजीव भगत, शिखर आहूजा नेे अपना सहयोग दिया।


Related posts

Leave a Comment