इस्लामाबाद। पाकिस्तान का मशहूर टीवी चैनल जियो अब फिर से ऑन-एयर हो गया है। उस पर लगा बैन अब हटा लिया गया है। बताया जा रहा था कि जियो टीवी पाक में मिलिट्री नेतृत्व के खिलाफ जा रहा था, जिसके बाद पाकिस्तान के कुछ इलाकों में इसे बैन कर दिया गया।
हालांकि रिपोर्ट्स के मुताबिक, मिलिट्री नेतृत्व के साथ हुई एक डील के बाद जियो टीवी पर लगा बैन हटा लिया गया है। डील के मुताबिक, जियो टीवी को राजनीतिक कवरेज का तरीका बदलना होगा।
गौरतलब है कि मार्च में पाकिस्तान के कुछ हिस्सों में चैनल को ऑफ एयर किए जाने के बाद सेना के शीर्ष अधिकारियों ने चैनल पर दबाव डाला था कि वह निष्कासित प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की कवरेज को न दिखाए और पाक सेना व सुप्रीम कोर्ट की किसी भी तरह की आलोचना भी बंद कर दे।
हालांकि जियो टीवी के प्रेजिडेंट इमरान असलम ने इस मामले में मिलिट्री नेतृत्व की संलिप्तता के बारे में पूछे जाने पर कोई जवाब नहीं दिया।