पुलिस ने 48 घंटे मेें 37 नक्सली मार गिराए

गढ़चिरौली। महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में एक बार फिर नक्सलियों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन चलाकर पुलिस ने छह नक्सलियों को मार गिराया गया। इससे एक दिन पहले भी पुलिस ने 16 नक्सलियों को मौत के घाट उतारने में बड़ी सफलता पाई थी। मंगलवार सुबह नदी सेे नक्सलियों के और शव बरामद किए गए. अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक पिछले 48 घंटे में 37 लोगों के शव बारामद किए गए हैं।रिपोर्ट के मुताबिक अभी भी इलाके में सी-60 कमांडो का सर्च ऑपरेशन जारी है और मामले की गंभीरता को देखते हुए इलाके में सुरक्षा व्यवस्था चुस्त कर दी गई है। गौरतलब है महाराष्ट्र में नक्सलियों के बढ़ते दबाव को देखते हुए पुलिस ने एक बार फिर कमर कस ली है। देर रात पुलिस टीम और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में छह और नक्सलियों को मार गिराया गया है। इससे पहले, नक्सलियों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में 16 नक्सलियों को मार गिराया गया था। पुलिस की इस कार्रवाई में नक्सली नेता साईनाथ और सिनू भी मारे गए थे।गढ़चिरौली जिले के इटापल्ली के बोरीया वन क्षेत्र में नक्सली एक बार फिर काफी एक्टिव हो गए हैं।

Related posts

Leave a Comment