अदिति राव हैदरी बाल दिवस पर एनजीओ के बच्चों को मिलने जायेंगीं

संजय लीला भन्साली की 1 दिसंबर को रिलीज होनेवाली फिल्म पद्मावती में अदिती राव हैदरी दिखनेवाली हैं।

मुंबईअदिती राव हैदरी पिछले दिनों अपने फैशन और ब्रैंड एन्डोर्समेन्ट्स के लिए चर्चा का विषय रहीं हैं। फिल्म भूमी की सफलता के बाद उनकी बढती लोकप्रियता के चलते बच्चे उन्हें काफी पसंद करतें हैं। तो इसिलिए इस साल 14 नवंबर को बालदिन पर वह अपना वक्त बच्चों के साथ ही बिताने वाली हैं। अदिती को लडकियों की शिक्षा के लिए काम करनेवाली एक एनजीओ से बालदिवस का न्योता मिला हैं।सुनने में आया हैं, की, आदिती यहाँ जाकर एनजीओ के लडकियों को शिक्षा की ओर प्रोत्साहित करने के लिए एक भाषण देने वाली हैं। साथ ही, यह प्रतिभाशाली अभिनेत्री इन लडकियों को स्कुल युनिफॉर्म और कपडे भी भेंट देनेवाली हैं।अदिती कहतीं हैं ”इस महत्त्वपूर्ण दिवस पर मुझे आमंत्रित किए जाने के लिए मैं काफी उत्साहित हूँ। इन एनजीओ की लडकियों से मिलने की में राह देख रहीं हूँ।संजय लीला भन्साली की 1 दिसंबर को रिलीज होनेवाली फिल्म पद्मावती में अदिती राव हैदरी दिखनेवाली हैं।

Related posts

Leave a Comment