नई दिल्ली । चक्रवाती तूफान ‘ओखी’ का कहर जारी है। केरल से तूफान में फंसे 200 से ज्यादा मछुआरों को सुरक्षित निकाला जा चुका है। ऐसा कोई आंकड़ा अभी सामने नहीं आया है कि कितने मछुआरे और समुद्र में तूफान के बीच फंसे हुए हैं। मौसम विभाग का कहना है कि आज केरल के तट से ऊंची-ऊंची लहरें टकराएंगी। इनकी ऊंचाई 3 से 5 मीटर के लगभग हो सकती है। वहीं लक्ष्यद्वीप में सुबह तेज हवाओं और हाई टाइड्स से तबाही मच गई है। आईएमडी और महासागर सूचना सेवाओं के…
Read More