मुंबई: होटल मैनेजमेंट छात्रों को शिक्षा और डिग्री कार्यक्रमों में उत्कृष्टता के महत्व को ध्यान में रखते हुवे मुंबई के अथर्व कॉलेज ऑफ होटल मैनेजमेंट एन्ड कैटरिंग प्रौद्योगिकी एवं बी.एच.एम.एस. (बिजनेस एंड होटल मैनेजमेंट स्कूल , स्वटजरलैंड) ने आपसी सहयोग की घोषणा की गयी। मुंबई में अथर्व काम्प्लेक्स में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस आशय पर सुनील राणे कार्यकारी अध्यक्ष, अथर्व समूह संस्थान और महामहिम हेनरिक मीस्टर अध्यक्ष बीएचएमएस और माननीय सदस्य – बेनेडिक्ट शिक्षा समूह ) ने समझौते पर हस्ताक्षर किया । अग्रणी अंतरराष्टीर्य शिक्षा समूह के तौर पर दोनों संस्थानों ने अकादमिक विकास के लिए एक…
Read More