“आल आइकॉनिक सीनियर सिटीज़न्स एसोसिएशन पुणे” की फतेहपुर उत्तर प्रदेश शाखा का शुभारंभ।

-चन्द्रकान्त पाराशर, दिल्ली एनसीआर फतेहपुर/दिल्ली 2-12-24: वर्तमान में अतिआधुनिकता की बदौलत एकांगी होते परिवारों/संयुक्त परिवारों की बदलती परिभाषा में अपने जीवन के चौथे आश्रम की दहलीज़ पर पहुँचे सभी वरिष्ठ जन आवश्यक देखभाल की दरकार रखते है। वरिष्ठ जनों की देखभाल तथा उत्थान को अपने दृष्टि-केंद्र में रख कर “आल आइकॉनिक सीनियर सिटीज़न्स एसोसिएशन पुणे” (AISCA) की स्थापना गत वर्ष की गई थी। इसी की अगली कड़ी के रूप में उत्तर प्रदेश के 75जिलों में से एक जनपद फतेहपुर में आज दिनांक 1 दिसंबर 2024 को ऑल आईकॉनिक सीनियर सिटीजन…

Read More